धनबादः जिले में बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत अम्बे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग के कार्यालय परिसर में सोमवार देर रात दो दर्जन से अधिक अपराधी घुस आए और यहां आरोपियों ने देर रात करीब साढ़े बारह बजे दहशत फैलाने के लिए फायरिंग और बमबाजी की. आरोप है कि बदमाशों ने एक मजदूर की पिटाई की और वाहनों के शीशे तोड़ दिया. दो हाइवा को भी आग के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें-यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने छह राउंड फायरिंग की और आधा दर्जन बम विस्फोट किए.सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि अचानक पहुंचे अपराधियों ने कम्पनी परिसर में पहुंचते ही मारपीट शुरू कर दी. एक कर्मचारी को तो बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया. दो हाइवा वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वहीं एक पेलोडर को बम से उड़ा दिया और दो हाइवा वाहन के शीशे फोड़ दिए. कार्यालय की खिड़की के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गया. सूचना मिलने पर बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार यादव,एएसआई चंदन शर्मा तथा सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और वाहनों में लगी आग को बुझवाया. बाघमारा पुलिस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा कम्पनी में धावा बोलकर वाहनों को जलाया गया तथा गाड़ियों के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए गए.