ETV Bharat / state

Dhanbad Police Action: धनबाद में अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, पिस्टल और गोली बरामद - झारखंड न्यूज

धनबाद पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी अपराधिक वारदत होने से बच गई. पुलिस ने धनबाद के इलाके में छापेमारी कर असलहा और जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी अपराध की बड़ी योजना बना रहे थे. जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. क्या थी अपराधियों की योजना जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Criminals Arrested While Planning Crime In Dhanbad
Accused In Police Custody And DSP Giving Information
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 1:57 PM IST

धनबाद: धनबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल, जिंदा गोली के साथ बाइक और मोबाइल जब्त कर लिया है. इस संबंध में धनबाद विधि-व्यवस्था डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तृत जानकारी दी. डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढे़ं-Dhanbad Police Raid: धनबाद में बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की सात बाइक बरामद

सिजुआ पंद्रह नम्बर इलाके से दोनों अपराधियों की हुई गिरफ्तारीः पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जोगता थाना क्षेत्र में सिजुआ पंद्रह नम्बर में दो अपराधी हथियार से लैस होकर किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. जिसके बाद जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम द्वारा की गई छापेमारी में दो अपराधियों का पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल समेत दो मोबाइल बरामद की गई है.

दोनों आरोपियों का रहा है अपराधिक इतिहासः गिरफ्तार अपराधियों में निशांत सिंह उर्फ हीरा सिंह और चंदन महतो उर्फ कमल नाथ महतो शामिल हैं. इन अपराधियों का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है. जोगता थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों के खिलाफ जोगता थाना और निरसा थाना में लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

छापेमारी टीम में ये पुलिस पदाधिकारी थे शामिलः एसएससपी के निर्देश पर जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में थाना के पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार यादव, सुनील लकड़ा, कामेश्वर नाथ दुबे के अलावे पुलिस जवानों की टीम गठित की गई थी. इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. जिसके बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

धनबाद: धनबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल, जिंदा गोली के साथ बाइक और मोबाइल जब्त कर लिया है. इस संबंध में धनबाद विधि-व्यवस्था डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तृत जानकारी दी. डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढे़ं-Dhanbad Police Raid: धनबाद में बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की सात बाइक बरामद

सिजुआ पंद्रह नम्बर इलाके से दोनों अपराधियों की हुई गिरफ्तारीः पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जोगता थाना क्षेत्र में सिजुआ पंद्रह नम्बर में दो अपराधी हथियार से लैस होकर किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. जिसके बाद जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम द्वारा की गई छापेमारी में दो अपराधियों का पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल समेत दो मोबाइल बरामद की गई है.

दोनों आरोपियों का रहा है अपराधिक इतिहासः गिरफ्तार अपराधियों में निशांत सिंह उर्फ हीरा सिंह और चंदन महतो उर्फ कमल नाथ महतो शामिल हैं. इन अपराधियों का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है. जोगता थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों के खिलाफ जोगता थाना और निरसा थाना में लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

छापेमारी टीम में ये पुलिस पदाधिकारी थे शामिलः एसएससपी के निर्देश पर जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में थाना के पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार यादव, सुनील लकड़ा, कामेश्वर नाथ दुबे के अलावे पुलिस जवानों की टीम गठित की गई थी. इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. जिसके बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.