धनबादः जिला में कोयला व्यवसायियों के आवास को निशाना बनाकर फायरिंग करने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है. गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले अपराधी नंदू यादव को कतरास पुलिस ने शिकंजे में ले लिया है. बता दें कि कोयला व्यवसायी अभय सिंह और राजेश यादव बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खास समर्थक हैं. पिछले दिनों दोनों के आवास के बाहर फायरिंग की गई थी.
शिकंजे में आए दहशतगर्द
कतरास थाना में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि कतरास थाना कांड संख्या 167/20 एवं 249/20 के दो जगहों पर गोली चलाने की घटना हुई थी. पहली घटना 21 जुलाई को हुई थी, जिसमें दो लोग बाइक में सवार होकर अभय सिंह के रानीबाजार आवास पर गोली के घटना को अंजाम दिया था और दूसरी घटना 13 अगस्त को हुई थी, उसमें भी दो लोग बाइक में सवार होकर राजेश गुप्ता के निचितपुर आवास पर फायरिंग किया था.
फायरिंग के पीछे गैंग का हाथ
इन दोनों ही घटना में 7 लोगों का एक गैंग काम कर रहा था, ये लोग पहले रेकी कर बाद घटना को अंजाम देते थे. अभय सिंह के आवास पर चंदन यादव ने फायरिंग किया, उसके साथ धनबाद का छोटू सिंह शामिल था और राजेश गुप्ता के निचितपुर आवास पर नंदू यादव गाड़ी चला रहा था और चंदन यादव ने फायरिंग की थी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में चल रहा कोयले का काला खेल, पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किया कोयला
जुलाई में रची गई थी साजिश
इस मामले में 4 लोग चंदन यादव, दिलीप यादव, चंदन झा, छोटू सिंह जेल में हैं, आज नंदू यादव को पकड़ने में कामयाबी मिली है. डीएसपी ने बताया कि 21 जुलाई को नंदू यादव जेल से छूटा था, तब एक सेंट्रो कार से चंदन यादव और छोटू सिंह ने रिसिव किया था और ईस्ट कतरास में एक घर पर बैठकर साजिश रची गई थी. पुलिस को उनके पास से कोई हथियार नही मिला है बल्कि एक टीवीएस ड्रीमयुगा गाड़ी संख्या जेएच10 बीक्यू-5120 बाइक बरामद किया गया है. जिसका उपयोग नंदू यादव करता था. कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल के नेतृत्व में टीम गठित किया गया जिसमें एसआई आलोक सिंह, सीताराम प्रसाद, चंदन कुमार भैया शामिल थे.