धनबादः जिले में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है. एक चोर बड़े आराम से घर में घुसककर चोरी की और चलते बना. घर वालों को तनिक भर भी इस बात की भनक नहीं लगी और चोर बैग में रखा 50 हजार रुपया लेकर फरार हो गया. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Bokaro: पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बरामद हुआ चोरी का सामान, शिकंजे में चोर
बंद मकान में चोरी की ये घटना भूली ओपी क्षेत्र के आम बगान की है. आम बागान के रहने वाले पुजारी गोपाल पांडेय के घर में ये चोरी हुई है. एक अज्ञात युवक पुजारी के घर के आसपास मंडराता रहा था. मौका पाकर वो घर में घुसा और बड़े आराम से बैग में रखे 50 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया. पुजारी गोपाल पांडेय घर पर मौजूद नहीं थे, वह पूजा कराने किसी यजमान के घर पर गए थे.
घर में चोरी की घटना को लेकर पुजारी ने बताया कि उन्हें गाड़ी की किश्त बैंक में जमा करानी थी. 30 हजार और 20 हजार करके नोटों के दो बंडल बने हुए थे. रुपए बैग में रखकर बैंक में जमा कराने के लिए वो घर से निकले. इसी बीच उन्हें दरवाजे के बाहर एक लड़का घूमता नजर आया, जिसे उन्होंने डांट फटकार करके वहां से भगा दिया और फिर बैंक के लिए बाइक से निकल गए.
बैंक में लिंक फेल होने के कारण पुजारी गोपाल पांडेय वापस घर पहुंचे और रुपयों से भरा बैग घर में ही रखकर बाइक से पूजा कराने के लिए निकल गए. पूजा कराकर वापस लौटने बाद घर में रखे रुपए को ले जाना चाहा लेकिन बैग में रुपए नहीं थे. इसी बीच उन्हें घर के आसपास मंडरा रहे लड़के पर शक हुआ. लेकिन सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर सच्चाई का पता चला. सीसीटीवी फुटेज में दरवाजे के बाहर मंडराने वाला लड़का घर के अंदर घुसता हुआ नजर आया. घर से वापस निकलते हुए भी वह लड़का सीसीटीवी में नजर आ रहा है. पुजारी के द्वारा भूली ओपी की पुलिस को सीसीटीवी से आरोपी लड़का का फोटो दिया गया है. इसके साथ ही मामले की लिखित शिकायत भी दर्ज करायी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.