धनबाद: जिले में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना घटी है. जिसमें एक युवक को गोली लगी है. आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि अवैध कोयले के वर्चस्व को लेकर पहले दो गुटों में मारपीट हुई. फिर उसके बाद गोलीबारी की गई है. घटना जोगता थाना क्षेत्र के सिजूआ स्थित 10 नंबर सकलदेव सिंह चौक की है. घटना के बाद इलाके में बेहद ही तनाव का माहौल है. बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें: Firing in Dhanbad: धनबाद में निजी अस्पताल के सामने फायरिंग, पुलिस ने 3 खोखा किया बरामद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सकलदेव सिंह चौक के नजदीक दो पक्षों के जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक गुट के द्वारा गोलीबारी की गई. गोलीबारी की घटना में एक युवक को गोली लगी है. आनन-फानन उसे कतरास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक का नाम साहिल खान बताया जा रहा है.
कोयले के अवैध कारोबार को लेकर हुई झड़प: बताया जाता है कि कोयले के अवैध कारोबार को लेकर दो गुटों में झड़प हुई है. जिसमें साहिल खान को सीने में गोली लगी है. साहिल के साथियों ने बताया कि बाइक से पहुंचे लोगों के द्वारा फायरिंग की गई है. घटना के बाद मृतक युवक के गुट के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ के साथ पुलिसबल मौके पर पहुंची है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.