ETV Bharat / state

Murder in Dhanbad: सिंह मेंशन समर्थक की हत्या, अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली - ईटीवी भारत न्यूज

धनबाद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार अपराधियों ने सिंह मेंशन समर्थक की हत्या कर दी है. ये पूरा मामला झरिया थाना क्षेत्र का है.

Crime Murder in Dhanbad criminals shot dead youth Singh Mansion supporter
डिजाइन इमेजज
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Aug 1, 2023, 10:00 AM IST

धनबादः कोयलांचल में लूट और मर्डर जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधी आए दिन कोई न कोई वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर का है.

इसे भी पढ़ें- Sahibganj Crime News: अपराधियों ने गोली मारकर की अधेड़ की हत्या, बेटा बना मौत की वजह

झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर के रहने वाले 35 वर्षीय धनंजय यादव की सोमवार देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि घर में घुसने के साथ ही अपराधियों के द्वारा पहले धनंजय यादव के ऊपर भुजाली से हमला किया गया. इसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि धनंजय यादव सिंह मेंशन समर्थक थे.

धनबाद में हत्या को लेकर मिली जानकारी के अनुसार धनंजय यादव के पिता भगवान यादव घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे. जबकि धनंजय यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने कमरे में सो रहे थे. इसी बीच देर रात किसी ने दरवाजा खटखटाया, आवाज सुनकर धनंजय की पत्नी दरवाजा खोलने पहुंची. दरवाजा खुलते ही अपराधी घर के अंदर घुस गए. विरोध करने पर अपराधी ने धनंजय पर भुजाली से हमला कर दिया. पत्नी के द्वारा बीच-बचाव करने पर अपराधियों ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद अपराधियों ने गोली मारकर धनंजय की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधी 6 की संख्या में पहुंचे थे.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद झरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा आनन-फानन में शव को एसएनएमएमसीएच में भेजा गया है. वहीं अपराधियों की तलाश में पुलिस देर रात तक झरिया के विभिन्न इलाकों में छापेमारी करती रही.

धनबादः कोयलांचल में लूट और मर्डर जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधी आए दिन कोई न कोई वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर का है.

इसे भी पढ़ें- Sahibganj Crime News: अपराधियों ने गोली मारकर की अधेड़ की हत्या, बेटा बना मौत की वजह

झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर के रहने वाले 35 वर्षीय धनंजय यादव की सोमवार देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि घर में घुसने के साथ ही अपराधियों के द्वारा पहले धनंजय यादव के ऊपर भुजाली से हमला किया गया. इसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि धनंजय यादव सिंह मेंशन समर्थक थे.

धनबाद में हत्या को लेकर मिली जानकारी के अनुसार धनंजय यादव के पिता भगवान यादव घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे. जबकि धनंजय यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने कमरे में सो रहे थे. इसी बीच देर रात किसी ने दरवाजा खटखटाया, आवाज सुनकर धनंजय की पत्नी दरवाजा खोलने पहुंची. दरवाजा खुलते ही अपराधी घर के अंदर घुस गए. विरोध करने पर अपराधी ने धनंजय पर भुजाली से हमला कर दिया. पत्नी के द्वारा बीच-बचाव करने पर अपराधियों ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद अपराधियों ने गोली मारकर धनंजय की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधी 6 की संख्या में पहुंचे थे.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद झरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा आनन-फानन में शव को एसएनएमएमसीएच में भेजा गया है. वहीं अपराधियों की तलाश में पुलिस देर रात तक झरिया के विभिन्न इलाकों में छापेमारी करती रही.

Last Updated : Aug 1, 2023, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.