धनबाद: पत्नी अपने घर में पति के ड्यूटी से आने का इंतजार कर रही थी, तभी दरवाजे की घंटी बजी. पत्नी ने सोचा कि पति घर आ गए हैं. उसने दरवाजा खोला, मगर वहां पति के बजाए कोई और ही था. दरअसल, शनिवार को एक तो मुहर्रम था और दूसरा पूरे क्षेत्र में बिजली काट दी गयी थी, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो. इसके साथ पूरे इलाके में मूसलाधार बारिश भी हो रही थी. इन सभी का पूरा फायदा उठाया अपराधियों ने.
अपराधियों ने एक रेलकर्मी के घर को निशाना बनाया. बंदूक के दम पर अपराधियों ने घर के लोगों को बंधक बनाया और फिर जमकर लूटपाट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Firing in Dhanbad: अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, घर से लाखों की संपत्ति लूटकर फरार
घटना धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के पंपू तालाब के पास एक रेलकर्मी के आवास को हथियारबंद अपराधियों ने निशाना बना लिया. घर की बाहरी बाउंड्री को फांदकर अपराधी घर के अंदर घुस गए. आवाज सुनकर रेलकर्मी की पत्नी प्रियंका देवी ने घर का दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते ही अपराधी घर के अंदर घुस गए और प्रियंका के सिर पर पिस्तौल तान दी. इसके बाद बच्चे के ऊपर भी पिस्टल तान दी और सभी को बंधक बना लिया. घर के अंदर तीन अपराधी घुसे थे. कुछ अपराधी घर के बाहर भी खड़े होकर निगरानी कर रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने घर के अंदर लूटपाट की और फिर फरार हो गए.
नगद और गहने लेकर अपराधी हुए फरार: घटना के संबंध में रेलवे कर्मी की पत्नी प्रियंका देवी ने पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना के समय उनके पति ड्यूटी गये हुए थे. प्रियंका ने बताया कि अपराधियों के आने पर उन्होंने सोचा कि उनके पति ड्यूटी से घर आए हैं. जिसके बाद उन्होंने दरवाजा खोला था. लेकिन पति की जगह अपराधी घर पर पहुंच गए थे. घर पर नगदी चार हजार और सोने के कान और नाक के गहने थे, जिसे अपराधियों ने लूट लिया. देर रात जब उनके पति घर आए, तब उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी.