ETV Bharat / state

धनबादः अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र में रह रहे लोगों के घरों में आई दरार, दहशत में लोग

एक तरफ जहां कोरोना को लेकर लोगों में परेशानी है. लोग अपने घरों में हैं. वहीं, दूसरी ओर धनबाद के कुजामा कोलियरी के अग्नि प्रभावित और भू-धंसान इलाके घनुडीह मल्लाह बस्ती के लोग अपने घरों से बाहर रहने को मजबूर हैं. इसका कारण इनके घरों में दरारें पड़ना है.

author img

By

Published : Apr 16, 2020, 7:13 PM IST

Cracks in homes of people living in fire affected and landslide area in Dhanbad
धनबाद में अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र में रह रहे लोगों के घरों में आई दरार

धनबाद: कुजामा कोलियरी के अग्नि प्रभावित और भू-धंसान इलाके घनुडीह मल्लाह बस्ती में दर्जनों घरों में दरारें पड़ गई हैं. इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. अनहोनी की आशंका से लोग घरों से बाहर रहने को मजबूर हैं. मामले को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन को सूचना दी गई, लेकिन किसी ने अब तक इनकी सुध नहीं ली है.

देखें पूरी खबर

इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रबंधन को मामले की जानकारी दी गई है. लोगों ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से हम बाद में मरेंगे, लेकिन यहां के गैस रिसाव और इन घरों में जमींदोज होकर हम पहले ही मर जाएंगे. वहीं, झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी और भाजपा नेता ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन्हें किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराया जाएगा.

धनबाद: कुजामा कोलियरी के अग्नि प्रभावित और भू-धंसान इलाके घनुडीह मल्लाह बस्ती में दर्जनों घरों में दरारें पड़ गई हैं. इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. अनहोनी की आशंका से लोग घरों से बाहर रहने को मजबूर हैं. मामले को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन को सूचना दी गई, लेकिन किसी ने अब तक इनकी सुध नहीं ली है.

देखें पूरी खबर

इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रबंधन को मामले की जानकारी दी गई है. लोगों ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से हम बाद में मरेंगे, लेकिन यहां के गैस रिसाव और इन घरों में जमींदोज होकर हम पहले ही मर जाएंगे. वहीं, झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी और भाजपा नेता ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन्हें किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.