ETV Bharat / state

Corona Update: साल 2022 का खौफनाक आगाज, धनबाद में कोरोना विस्फोट, IIT-ISM ने छात्रों के कैंपस से बाहर जाने पर लगाई रोक - Corona on first day of 2022

Corona Update धनबाद के लोगों को डराने वाला है. कोरोना के लिहाज से धनबाद में साल 2022 का आगाज खौफनाक है. न्यू ईयर 2022 के पहले दिन ही धनबाद में कोरोना विस्फोट हुआ है. इस दिन 113 संक्रमित मिले. इसके मद्देनजर IIT-ISM Dhanbad ने अभी तक कैंपस न ज्वाइन कर पाने वाले छात्र-छात्राओं के कैंपस आने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा कैंपस में मौजूद विद्यार्थियों के कैंपस से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है.

Corona Update Corona blast in Dhanbad on first day of 2022 IIT-ISM bans students from leaving campus
धनबाद में कोरोना विस्फोट
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 9:36 AM IST

Updated : Jan 2, 2022, 11:19 AM IST

धनबाद: कोयलांचल में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. शुक्रवार को जहां जिले में 61 मरीज पाए गए थे, वहीं शनिवार साल के पहले ही दिन 113 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इसके बाद देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान आईआईटी-आईएसएम धनबाद ने फिलहाल छात्रों को संस्थान में आने पर रोक लगा दी गई है. वहीं संस्थान में पहुंच चुके छात्रों का कैंपस से बाहर निकलना भी बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Petrol Diesel Price in Jharkhand: धनबाद, पलामू में पेट्रोल 'लाल', जानें झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का दाम

गौरतलब है कि लगातार कई दिनों से जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को लगभग दोगुना संक्रमित मरीज जिले में पाए गए हैं, जिसने जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की भी नींद उड़ा रखी है. कोरोना की आशंकित तीसरी लहर को देखते हुए देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान आईआईटी-आईएसएम ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. IIT-ISM Dhanbad ने परिसर में रिपोर्ट नहीं करने वाले बीटेक सेकंड ईयर के छात्रों को अब संस्थान में आने पर रोक लगा दी है.

Corona Update Corona blast in Dhanbad on first day of 2022 IIT-ISM bans students from leaving campus
साल 2022 का खौफनाक आगाज

छात्रों को न आने के लिए ईमेल भेजा

प्रबंधन ने ऐसे सभी छात्रों को शनिवार को ईमेल भेजकर अपनी यात्रा को स्थगित करने के लिए कहा है. साथ ही परिसर में मौजूद सभी छात्रों के कैंपस से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. परिसर में रहने वाले शिक्षकों व शिक्षकेतरकर्मियों के लिए भी नए सिरे से आईआईटी आईएसएम ने कोविड-19 गाइडलाइन जारी की है.

Corona Update Corona blast in Dhanbad on first day of 2022 IIT-ISM bans students from leaving campus
साल 2022 का खौफनाक आगाज
छात्र-छात्रा हॉस्टल में क्वारंटाइनबता दें कि 27 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक बीटेक सेकंड ईयर के 971 विद्यार्थियों ने आईआईटी-आईएसएम परिसर में रिपोर्ट की है. इनमें 775 छात्र और 196 छात्राएं हैं. सत्र 2020-24 में बीटेक और इंटीग्रेटेड कोर्स में कुल 1009 विद्यार्थी नामांकित है. इनमें 927 बीटेक 4 ईयर प्रोग्राम और 82 इंटीग्रेटेड कोर्स के विद्यार्थी हैं. इनमें लगभग 95% से अधिक छात्र-छात्राएं परिसर आ चुके हैं. कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने परिसर में पहुंचते ही इन सभी छात्र छात्राओं को 7 दिनों के लिए इनके हॉस्टल में क्वारंटाइन कर दिया है.

धनबाद: कोयलांचल में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. शुक्रवार को जहां जिले में 61 मरीज पाए गए थे, वहीं शनिवार साल के पहले ही दिन 113 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इसके बाद देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान आईआईटी-आईएसएम धनबाद ने फिलहाल छात्रों को संस्थान में आने पर रोक लगा दी गई है. वहीं संस्थान में पहुंच चुके छात्रों का कैंपस से बाहर निकलना भी बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Petrol Diesel Price in Jharkhand: धनबाद, पलामू में पेट्रोल 'लाल', जानें झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का दाम

गौरतलब है कि लगातार कई दिनों से जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को लगभग दोगुना संक्रमित मरीज जिले में पाए गए हैं, जिसने जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की भी नींद उड़ा रखी है. कोरोना की आशंकित तीसरी लहर को देखते हुए देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान आईआईटी-आईएसएम ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. IIT-ISM Dhanbad ने परिसर में रिपोर्ट नहीं करने वाले बीटेक सेकंड ईयर के छात्रों को अब संस्थान में आने पर रोक लगा दी है.

Corona Update Corona blast in Dhanbad on first day of 2022 IIT-ISM bans students from leaving campus
साल 2022 का खौफनाक आगाज

छात्रों को न आने के लिए ईमेल भेजा

प्रबंधन ने ऐसे सभी छात्रों को शनिवार को ईमेल भेजकर अपनी यात्रा को स्थगित करने के लिए कहा है. साथ ही परिसर में मौजूद सभी छात्रों के कैंपस से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. परिसर में रहने वाले शिक्षकों व शिक्षकेतरकर्मियों के लिए भी नए सिरे से आईआईटी आईएसएम ने कोविड-19 गाइडलाइन जारी की है.

Corona Update Corona blast in Dhanbad on first day of 2022 IIT-ISM bans students from leaving campus
साल 2022 का खौफनाक आगाज
छात्र-छात्रा हॉस्टल में क्वारंटाइनबता दें कि 27 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक बीटेक सेकंड ईयर के 971 विद्यार्थियों ने आईआईटी-आईएसएम परिसर में रिपोर्ट की है. इनमें 775 छात्र और 196 छात्राएं हैं. सत्र 2020-24 में बीटेक और इंटीग्रेटेड कोर्स में कुल 1009 विद्यार्थी नामांकित है. इनमें 927 बीटेक 4 ईयर प्रोग्राम और 82 इंटीग्रेटेड कोर्स के विद्यार्थी हैं. इनमें लगभग 95% से अधिक छात्र-छात्राएं परिसर आ चुके हैं. कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने परिसर में पहुंचते ही इन सभी छात्र छात्राओं को 7 दिनों के लिए इनके हॉस्टल में क्वारंटाइन कर दिया है.
Last Updated : Jan 2, 2022, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.