धनबाद: सरकारी स्तर पर कोरोना की जांच के साथ-साथ लोग प्राइवेट स्तर पर भी घर बैठे कोरोना टेस्ट करा सकते हैं, लेकिन इसके लिए थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ेगी. बता दें कि निजी केंद्र के माध्यम से कोरोना की जांच कराने के लिए 4,500 सौ रुपए चुकाने पडे़ेंगे. वहीं, घर पर ही स्वाब का कलेक्शन करने की व्यवस्था की गई है.
पैथकाइंड जांच केंद्र पुराना बाजार के जरिए यह सेवा शुरू की गई है. सरकार से एग्रीमेंट के बाद यह व्यवस्था लोगों को दी जा रही है. फोन के माध्यम से दी गई सूचना पर कोई भी अपने घर पर सैंपल दे सकते हैं, जिसके बाद महज दो दिनों के अंदर रिपोर्ट दी जाएगी. जांच केंद्र के जरिए रिपोर्ट को गुड़गांव भेजी जा रही है, जिसके बाद ईमेल के जरिए रिपोर्ट गुंडगांव से भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ें- लद्दाख और नॉर्थ ईस्ट में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट करेगी हेमंत सरकार, सीएम ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी
इसकी सूचना आईसीएमआर को दी जा रही है. 2 से 3 दिनों के अंदर यह रिपोर्ट संदिग्ध मरीज को दी जा रही है. जिले में अब तक यहां से 8 लोग अपनी कोरोना टेस्ट करा चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यदि किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव निकलती है, तो उसे स्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी.