धनबादः जिला प्रशासन की ओर से जिले के विभिन्न जगहों पर कैंप लगा कर कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है. खासकर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है, लेकिन झरिया के चार नंबर बस स्टैंड में कोरोना जांच की कोई व्यवस्था नहीं है. इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद: संक्रमण मिलने के बाद 19 नए कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
झरिया बस स्टैंड से झारखंड के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए बसें आती-जाती हैं, जिससे सैकड़ों यात्रियों का आवागमन हो रहा है. इसके बावजूद कोरोना जांच की व्यवस्था नहीं है. बस कंडक्टर मन्ना सिंह ने बताया कि बस स्टैंड में कोरोना जांच को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. यात्री बिना कोरोना जांच के ही दूसरे राज्यों से पहुंच रहे हैं.
कोरोना जांच नहीं होने से संक्रमण फैलने का खतरा
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन और मुख्य बस डिपो पर कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन, झरिया के चार नंबर बस स्टैंड पर जांच नहीं की जा रही है.