धनबादः झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही लोगों को जागरूकता भी किया जा रहा हैं. इसके बावजूद बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गई.
यह भी पढ़ेंःकोयले की बिक्री बढ़ाने के लिए BCCL ने लिया ऐतिहासिक फैसला, रेलवे ई-ऑक्शन की दर में की कमी
समारोह में बीसीसीएस के दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए, जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया. बताया जा रहा है कि बीसीसीएल प्रबंधन ने वर्ष 2020-21 में कोयला उत्पादन में बेहतर काम किया गया, इसको लेकर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.
500 करोड़ मुनाफा का लक्ष्य
जीएम धर्मेंद्र मित्तल ने कहा कि बीसीसीएल ब्लॉक दो पूरे क्षेत्र में कोयला उत्पादन में आगे रहा है. कोयला उत्पादन में बेहतर करने का श्रेय पूरी टीम को जाती है. उन्होंने कहा कि 21, 24 और 27 मार्च को बीसीसीएल में "डिस्पैच डे" मनाया गया था. इस दौरान 7.10 रैक, 9.44 रैक और 8.61 रैक का रेकॉर्ड डिस्पैच किया गया. ब्लॉक दो ने ज्यादा लक्ष्य निर्धारित करते हुए 500 करोड़ मुनाफा के लिए संकल्प लिया है. इसको लेकर कार्ययोजना तैयार की गई है. इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी, बीसीसीएल कर्मी और मजदूर यूनियन के नेता उपस्थिति रहे.