ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने धनबाद डीएसई पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- नहीं होने दे रहे अल्पसंख्यकों का एडमिशन - Dhanbad News in Hindi

धनबाद के डीएवी में बीपीएल के तहत अलंपसंख्यक छात्रों का एडमिशन नहीं होने पर कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने डीएसई इंदु भूषण पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर इंदु भूषण इन छात्रों का एडमिशन नहीं होने दे रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता शमशेर आलम और डीएसई इंदु भूषण के बीच बहस भी हुई.

Dhanbad News
Dhanbad News
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 11:51 AM IST

धनबाद: जिला के जामाडोबा डीएवी स्कूल में बीपीएल कोटे से नामांकन नहीं होने पर कांग्रेस ने शिक्षा विभाग के अधिकारी पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता शमशेर अलाम ने डीएसई इंदु भूषण पर आरोप लगाया कि वे आरएसएस और भाजपा के इशारे पर अल्पसंख्यक छात्रों का बीपीएल के तहत डीएवी में एडमिशन नहीं होने दे रहे हैं.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेता शमशेर अलाम अभिभावकों के साथ डीएसई कार्यालय पहुंचे, जहां डीएसई अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. जिसके बाद जिला अध्यक्ष ने फोन कर उन्हें बुलाया. उनके आने के बाद कांग्रेस नेताओं और डीएसई की बैठक हुई. बैठक में दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई. इस दौरान कांग्रेस नेता शमशेर अलाम को डीएसई ने अपशब्द भी कहा. जिसके बाद डीएसई ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

देखें पूरी खबर
कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने कहा कि टाटा डीएवी स्कूल में बीपीएल कोटे से बच्चों के नामांकन की प्रकिया चल रही है. चार चरण में यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई, लेकिन प्रकिया पूरी होने के बावजूद अल्पसंख्यक बच्चों का नामांकन नहीं हो सका. कांग्रेस नेता ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के इशारे पर यह सब कुछ किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस और जेएमएम की सरकार में यह सब चलने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा आज डीएसई कार्यालय पहुंचे थे, जहां मामले को लेकर बहस भी हुई. डीएसई ने अपशब्द का प्रयोग किया है. इसकी शिकायत वे मंत्री बन्ना गुप्ता के समक्ष करेंगे. वहीं, डीएसई इंदु भूषण ने कहा कि स्थानीय सांसद प्रतिनिधि सुजीत कुमार की ओर से कुछ कमियां बताई गई थी, जिसकी जांच की जा रही है. कमियों के संबंध में बच्चों के अभिभावक से एफिडेविट लेकर नामांकन लेने के लिए स्कूल प्रबंधन को कहा गया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने नामांकन नहीं लिया.

धनबाद: जिला के जामाडोबा डीएवी स्कूल में बीपीएल कोटे से नामांकन नहीं होने पर कांग्रेस ने शिक्षा विभाग के अधिकारी पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता शमशेर अलाम ने डीएसई इंदु भूषण पर आरोप लगाया कि वे आरएसएस और भाजपा के इशारे पर अल्पसंख्यक छात्रों का बीपीएल के तहत डीएवी में एडमिशन नहीं होने दे रहे हैं.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेता शमशेर अलाम अभिभावकों के साथ डीएसई कार्यालय पहुंचे, जहां डीएसई अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. जिसके बाद जिला अध्यक्ष ने फोन कर उन्हें बुलाया. उनके आने के बाद कांग्रेस नेताओं और डीएसई की बैठक हुई. बैठक में दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई. इस दौरान कांग्रेस नेता शमशेर अलाम को डीएसई ने अपशब्द भी कहा. जिसके बाद डीएसई ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

देखें पूरी खबर
कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने कहा कि टाटा डीएवी स्कूल में बीपीएल कोटे से बच्चों के नामांकन की प्रकिया चल रही है. चार चरण में यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई, लेकिन प्रकिया पूरी होने के बावजूद अल्पसंख्यक बच्चों का नामांकन नहीं हो सका. कांग्रेस नेता ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के इशारे पर यह सब कुछ किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस और जेएमएम की सरकार में यह सब चलने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा आज डीएसई कार्यालय पहुंचे थे, जहां मामले को लेकर बहस भी हुई. डीएसई ने अपशब्द का प्रयोग किया है. इसकी शिकायत वे मंत्री बन्ना गुप्ता के समक्ष करेंगे. वहीं, डीएसई इंदु भूषण ने कहा कि स्थानीय सांसद प्रतिनिधि सुजीत कुमार की ओर से कुछ कमियां बताई गई थी, जिसकी जांच की जा रही है. कमियों के संबंध में बच्चों के अभिभावक से एफिडेविट लेकर नामांकन लेने के लिए स्कूल प्रबंधन को कहा गया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने नामांकन नहीं लिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.