धनबाद: जिला के जामाडोबा डीएवी स्कूल में बीपीएल कोटे से नामांकन नहीं होने पर कांग्रेस ने शिक्षा विभाग के अधिकारी पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता शमशेर अलाम ने डीएसई इंदु भूषण पर आरोप लगाया कि वे आरएसएस और भाजपा के इशारे पर अल्पसंख्यक छात्रों का बीपीएल के तहत डीएवी में एडमिशन नहीं होने दे रहे हैं.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेता शमशेर अलाम अभिभावकों के साथ डीएसई कार्यालय पहुंचे, जहां डीएसई अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. जिसके बाद जिला अध्यक्ष ने फोन कर उन्हें बुलाया. उनके आने के बाद कांग्रेस नेताओं और डीएसई की बैठक हुई. बैठक में दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई. इस दौरान कांग्रेस नेता शमशेर अलाम को डीएसई ने अपशब्द भी कहा. जिसके बाद डीएसई ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने कहा कि टाटा डीएवी स्कूल में बीपीएल कोटे से बच्चों के नामांकन की प्रकिया चल रही है. चार चरण में यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई, लेकिन प्रकिया पूरी होने के बावजूद अल्पसंख्यक बच्चों का नामांकन नहीं हो सका. कांग्रेस नेता ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के इशारे पर यह सब कुछ किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस और जेएमएम की सरकार में यह सब चलने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा आज डीएसई कार्यालय पहुंचे थे, जहां मामले को लेकर बहस भी हुई. डीएसई ने अपशब्द का प्रयोग किया है. इसकी शिकायत वे मंत्री बन्ना गुप्ता के समक्ष करेंगे. वहीं, डीएसई इंदु भूषण ने कहा कि स्थानीय सांसद प्रतिनिधि सुजीत कुमार की ओर से कुछ कमियां बताई गई थी, जिसकी जांच की जा रही है. कमियों के संबंध में बच्चों के अभिभावक से एफिडेविट लेकर नामांकन लेने के लिए स्कूल प्रबंधन को कहा गया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने नामांकन नहीं लिया.