धनबाद: बाघमारा के जोगता में असंगठित मजदूरों ने स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक जलेश्वर महतो उपस्थित हुए.
असंगठित मजदूरों ने पूर्व विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए सभी वक्ता विधायक ढूल्लू महतो के खिलाफ जमकर गरजे.
ये भी देखें- बजट से किसानों को उम्मीदें, कहा- कर्ज माफी और सिंचाई सुविधा पर ध्यान दे सरकार
वहीं, पूर्व विधायक जलेश्वर महतो ने कहा कि पिछले दस सालों में विधायक ढूल्लू महतो ने बाघमारा के सभी लोगों के हक अधिकार को छीनने का काम किया है. मजदूरों का शोषण करने का काम किया है. रघुवर दास के संरक्षण में विधायक ने बाघमारा में केवल पाप किया है, जो इस जन्म में नहीं धूल सकता है. चाहे विधायक कुछ भी क्यों नहीं कर ले.