धनबाद: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिला और 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस दौरान रविंद्र वर्मा ने कहा कि नगर निगम में किए गए कार्यों में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गई है और जनता के पैसों की लूट हुई है. उन्होंने इसे लेकर जांच कराने की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है.
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय कागजों पर बना हुआ है, लेकिन धरातल पर शौचालय का नामो निशान नहीं है, सामूहिक शौचालयों में कहीं-कहीं ताला लगा हुआ है तो कहीं की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है, शौचालय में पानी का कनेक्शन भी नहीं है और मॉड्यूलर शौचालय की भी यही स्थिति है. उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड सड़क के नाम पर अच्छे सड़कों को तोड़कर सड़क का निर्माण किया गया, जिसमें जमकर धांधली हुई है. उन्होंने इसे लेकर भी एसीबी से जांच कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें:- मुखिया संघ ने लगााया प्रशासनिक अधिकारी पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी
वहीं, नाली निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि जगह-जगह नाली निर्माण को अधूरा छोड़ दिया गया है, लोगों के घरों में नाली का पानी घुस रहा है. उन्होंने लोगों के घरों से सबसे पहले कचरा उठाने को सुनिश्चित करवाकर यूजर चार्ज वसूलने की मांग की है.