धनबादः रेल मंडल कार्यालय में गुरुवार को धनबाद, झरिया और सिंदरी के विधायकों ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललितचंद्र त्रिवेदी से मुलाकात की. साथ ही अपने क्षेत्रों की रेलवे जनित समस्याओं से अवगत कराया और उनके निवारण की भी मांग की.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में पुलिस लाइन के पास कई दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान
इस मुलाकात के दौरान एक ओर जहां धनबाद विधायक राज सिन्हा ने रेलवे की ओर से बगैर किसी सूचना के चलाए जाने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान की निंदा की. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने झरिया में लंबे अरसे से रेलवे की ओर से बंद कराए गए रिजर्वेशन काउंटर की फिर से खोलने की मांग की. सिंदरी विधायक ने भी रेल लाइन से घिरे हुचुकटांड़ और प्रधानखंता छाताकुल्ही के ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके निराकरण की मांग भी की.
विधायक राज सिन्हा ने रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान की निंदा की
धनबाद मंडल रेल कार्यालय में जीएम ललितचंद्र त्रिवेदी से मिलने सबसे पहले धनबाद विधायक राज सिन्हा पहुंचे. राज सिन्हा ने मिलते ही सबसे पहले रेलवे की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की निंदा की. साथ ही लोगों को पहले सूचना देकर कार्रवाई करने की बात भी जीएम से की. उन्होंने जीएम से धनबाद-पटना इंटरसिटी को पाटलिपुत्रा होते हुए गोरखपुर तक चलाने के साथ-साथ यहां से लंबी दूरी की कई ट्रेनों के परिचालन की भी मांग की.
विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बंद आरक्षण काउंटर फिर से खोलने की मांग की
जीएम से मिलने झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह डीआरएम कार्यालय पहुंचीं. उन्होंने सबसे पहले झरिया में बंद किए गए रेलवे रिवर्जेशन काउंटर फिर से खोलने की मांग की. उसके बाद उन्होंने सिंदरी मार्शलिंग यार्ड से हो रही ढुलाई का काम बंद कराने को कहा. उन्होंने जीएम को बताया कि यार्ड से बगैर प्रदूषण नियंत्रण के सर्टिफिकेट के ढुलाई का काम किया जा रहा है, जिसके कारण काफी प्रदूषण फैल रहा है.
इसे भी पढ़ें- सावधान! धनबाद में बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक, हर दिन अस्पताल पहुंच रहे 70 से अधिक मरीज
विधायक इंद्रजीत महतो ने गांव की समस्याओं से कराया अवगत
सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दो ऐसे गांवों के निवासियों की परेशानियों से उन्हें अवगत कराया जो पूरी तरह से रेलवे लाइन से घिरा हुआ है. उन्होंने बताया कि हुचुकटांड़ और प्रधानखंता छाताकुल्ही गांव रेलवे लाइन के बीच है. ट्रेनों के आवागमन के अलावा मालगाड़ियों के खड़ा हो जाने पर यहां के लोगों को गांव से बाहर निकलने में काफी परेशानी होती है. उन्होंने पाथरडीह से प्रधानखंता तक की रेलवे लाइन को डबल करने की भी मांग की.