धनबाद: झरिया के चासनाला स्थित सेल के अंडरग्राउंड माइंस में काम करने वाले मजदूर आंदोलन पर उतर गए है. माइंस के अंदर और सरफेस पर 50 से अधिक मजदूरों ने धरना-प्रदर्शन किया. लॉकडाउन के दौरान किए गए काम की मजदूरी न देने का आरोप मजदूरों ने लगाया है. मजदूरों का कहना है कि 2019 का एरियर और लॉकडाउन की मजदूरी भी नहीं दी गई है.
सूचना मिलने के बाद सेल प्रबंधन मौके पर पहुंचा और काफी देर तक मजदूरों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर राजी हुए. सेल प्रबंधन द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनी को मजदूरों का वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए.
बता दें कि वेतन न मिलने के कारण मजदूर और उनके परिजन लॉकडाउन के दौरान काफी परेशान थे. उन्हें खाने-पीने को लेकर अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा.