धनबादः शुक्रवार को कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने बीसीसीएल के विभिन्न कोल परियोजनाओं का निरीक्षण किया. अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश देने के साथ कहा कि देश में जो कोयला आयात हो रहा है, इस आयात पर रोक लगाने के लिए बीसीसीएल उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है. अगले तीन-चार सालों में एक बिलियन टन का कोयले के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.
और पढ़े-कोरोना इफेक्टः कांग्रेस विधायक दीपिका रिम्स में हुईं क्वारंटाइन, अमेरिका से लौटते ही पहुंची हॉस्पिटल
7000 करोड़ की नई मशीनें कोल इंडिया में खरीदी जाएगी
कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल शुक्रवार को धनबाद पहुंचे. उन्होंने बीसीसीएल के विभिन्न ओपन कास्ट माइंस का निरीक्षण किया. उन्होंने कुल पार्क सहित विभिन्न पैच का जायजा लिया. चेयरमैन ने प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया. परियोजनाओं के विस्तार में आ रही समस्याओं के बारे में उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कोल इंडिया यह प्रयास कर रही है कि आने वाले तीन चार सालों में कोयले का उत्पादन एक बिलियन किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कोयले की होने वाली अनावश्यक आयात को बंद किया जाएगा. इस आवश्यक आयात का उत्पादन के माध्यम से पूर्ति करने का काम कोल इंडिया करेगी. उन्होंने बताया कि 7000 करोड़ की नई मशीनें कोल इंडिया में खरीदी जाएगी. इन मशीनों के माध्यम से उत्पादन में बढ़ोतरी आने वाले समय में की जाएगी.