ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: अतिक्रमण कर बिल्डिंग निर्माण पर सीओ ने लिया संज्ञान, संबंधित कागजात मांगे

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 1:02 PM IST

धनबाद में सरायढेला के स्टील गेट के पास स्थित तालाब का अतिक्रमण कर बिल्डिंग बनाने की तैयारी की जा रहा थी. इसे लेकर ईटीवी भारत ने आवाज उठाई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए सीओ प्रशांत लायक मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने काम कराने वाले व्यक्ति से उक्त जमीन से संबंधित कागजात की मांग की.

co-took-cognizance-of-construction-of-building-by-encroachment-in-dhanbad
अतिक्रमण कर बिल्डिंग निर्माण

धनबाद: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से असर हुआ है. सरायढेला के स्टील गेट में तालाब भराई की जा रही थी. भराई के साथ लोहे की सीट से उक्त स्थल को घेरकर उसका समतलीकरण किया जा रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद सीओ प्रशांत लायक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. काम कराने वाले व्यक्ति से उक्त जमीन से संबंधित कागजात की मांग की गई है.

देखें पूरी खबर
सरकार के आदेशों को किया दरकिनारएक ओर सरकार तालाबों के संरक्षण को लेकर कई कदम उठा रही है. वहीं सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए जिले में तालाबों को भरकर अतिक्रमण कर अपार्टमेंट या बिल्डिंग बनाने की तैयारी चल रही है. शहर के सरायढेला के स्टील गेट के समीप एक तालाब स्थित है. वर्षों से इस तालाब का जीर्णोद्धार नहीं किया गया, लेकिन इसको भरकर इस पर अपार्टमेंट बनाने की तैयारी चल रही है. सीओ की धारा 144 लगाने की अनुशंसा के बाद भी काम जारी है.

इसे भी पढ़ें- धनबादः तालाब का अतिक्रमण कर हो रहा बिल्डिंग का निर्माण, CO की अनुशंसा के बाद भी जारी है काम


काम को कराया गया बंद
तालाब की भराई की जाने को लेकर सीओ प्रशांत लायक ने बताया था कि उक्त स्थल पर पुलिस के सहयोग से कार्य को बंद करा दिया गया है. साथ ही एसडीएम सुरेंद्र कुमार को धारा 144 लगाने की अनुशंसा की गई थी, लेकिन ईटीवी भारत की पड़ताल में यह पाया गया कि उक्त स्थल पर कार्य जारी है. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशांत लायक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. कार्य संबंधी दस्तावेज सीओ ने काम करने अरविंद सिंह से मांग की है.

धनबाद: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से असर हुआ है. सरायढेला के स्टील गेट में तालाब भराई की जा रही थी. भराई के साथ लोहे की सीट से उक्त स्थल को घेरकर उसका समतलीकरण किया जा रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद सीओ प्रशांत लायक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. काम कराने वाले व्यक्ति से उक्त जमीन से संबंधित कागजात की मांग की गई है.

देखें पूरी खबर
सरकार के आदेशों को किया दरकिनारएक ओर सरकार तालाबों के संरक्षण को लेकर कई कदम उठा रही है. वहीं सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए जिले में तालाबों को भरकर अतिक्रमण कर अपार्टमेंट या बिल्डिंग बनाने की तैयारी चल रही है. शहर के सरायढेला के स्टील गेट के समीप एक तालाब स्थित है. वर्षों से इस तालाब का जीर्णोद्धार नहीं किया गया, लेकिन इसको भरकर इस पर अपार्टमेंट बनाने की तैयारी चल रही है. सीओ की धारा 144 लगाने की अनुशंसा के बाद भी काम जारी है.

इसे भी पढ़ें- धनबादः तालाब का अतिक्रमण कर हो रहा बिल्डिंग का निर्माण, CO की अनुशंसा के बाद भी जारी है काम


काम को कराया गया बंद
तालाब की भराई की जाने को लेकर सीओ प्रशांत लायक ने बताया था कि उक्त स्थल पर पुलिस के सहयोग से कार्य को बंद करा दिया गया है. साथ ही एसडीएम सुरेंद्र कुमार को धारा 144 लगाने की अनुशंसा की गई थी, लेकिन ईटीवी भारत की पड़ताल में यह पाया गया कि उक्त स्थल पर कार्य जारी है. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशांत लायक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. कार्य संबंधी दस्तावेज सीओ ने काम करने अरविंद सिंह से मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.