धनबाद: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से असर हुआ है. सरायढेला के स्टील गेट में तालाब भराई की जा रही थी. भराई के साथ लोहे की सीट से उक्त स्थल को घेरकर उसका समतलीकरण किया जा रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद सीओ प्रशांत लायक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. काम कराने वाले व्यक्ति से उक्त जमीन से संबंधित कागजात की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें- धनबादः तालाब का अतिक्रमण कर हो रहा बिल्डिंग का निर्माण, CO की अनुशंसा के बाद भी जारी है काम
काम को कराया गया बंद
तालाब की भराई की जाने को लेकर सीओ प्रशांत लायक ने बताया था कि उक्त स्थल पर पुलिस के सहयोग से कार्य को बंद करा दिया गया है. साथ ही एसडीएम सुरेंद्र कुमार को धारा 144 लगाने की अनुशंसा की गई थी, लेकिन ईटीवी भारत की पड़ताल में यह पाया गया कि उक्त स्थल पर कार्य जारी है. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशांत लायक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. कार्य संबंधी दस्तावेज सीओ ने काम करने अरविंद सिंह से मांग की है.