धनबाद: जिले के झरिया स्थित मोहलबनी श्मशान घाट जाने वाले रास्ते में खाली पड़ी जमीन पर घर बना रहे लोगों को निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया है. झरिया सीओ और सुदामडीह थाना प्रभारी गुरुवार को मौके पर पहुंचे और हो रहे निर्माण कार्य को बंद करने का आदेश दिया.
धनबाद: चिंहित जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को CO ने रोका, लोगों ने कहा- बसाना नहीं था तो पैसा क्यों बर्बाद कराया
धनबाद में झरिया के मोहलबनी श्मशान घाट जाने वाली सड़क में खाली पड़ी जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को जिला प्रशासन के आदेश के बाद रोक लगा दिया गया है. भौंरा पूर्वी झरिया क्षेत्र के 4 एच पैच आउटसोर्सिंग कंपनी के समीप रह रहे करीब 30 से 35 लोगों को जिला प्रशासन की ओर से उस स्थान की प्लॉटिंग कर अस्थायी तौर पर घर बनाकर रहने की अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में इसपर रोक लगा दी गई है.
CO stopped home construction in dhanbad
धनबाद: जिले के झरिया स्थित मोहलबनी श्मशान घाट जाने वाले रास्ते में खाली पड़ी जमीन पर घर बना रहे लोगों को निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया है. झरिया सीओ और सुदामडीह थाना प्रभारी गुरुवार को मौके पर पहुंचे और हो रहे निर्माण कार्य को बंद करने का आदेश दिया.