धनबाद: शहर में स्थित सीएमपीएफ कार्यालय को कोलकाता में शिफ्ट किए जाने की खबर को लेकर जिला कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर विरोध जताया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसा कभी नहीं होने दिया जाएगा.
बृजेंद्र सिंह ने कहा कि सीएमपीएफ कार्यालय को कोलकाता शिफ्ट ना कर वहां से कोल इंडिया के कार्यालय को धनबाद में लाया जाए, क्योंकि राजस्व झारखंड और धनबाद देता है. उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से धनबाद के साथ अन्याय हो रहा है और यहां के बीजेपी सांसद इस पूरे विषय पर मौन धारण किए हुए हैं.
बीजेपी सांसद पर निशाना
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने बताया कि धनबाद में प्रस्तावित ऐम्स देवघर चला गया, आईआईएम रांची चला गया, हवाई अड्डा देवघर चला गया, हावड़ा दुरंतो भी छीन गया, प्रस्तावित एफएम रेडियो स्टेशन का ट्रांसमीटर किसी और जगह भेज दिया गया, लेकिन इतना कुछ हो जाने के बावजूद सभी मुद्दों पर धनबाद के सांसद को कोई चिंता नहीं है.
इसे भी पढ़ें:- धनबादः SSLNT महिला महाविद्यालय में पूजा के बाद छात्राओं ने किया जमकर मस्ती
बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी सीएमपीएफ के कार्यालय को बंगाल स्थानांतरित करने की योजना बन रही है जो, अपने आप में एक बड़ी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जब 80% कोयला की खदानें झारखंड के धनबाद में है तो यहां से सभी चीजों को एक-एक कर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शिफ्ट क्यों किया जा रहा है, यह गंभीर विषय है. उन्होंने इसे बीजेपी की एक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में सीएमपीएफ कार्यालय को कोलकाता शिफ्ट होने नहीं दिया जाएगा, इसके लिए जोरदार आंदोलन भी किया जाएगा.