धनबाद: सिंह मेंशन और रघुकुल के बीच पुरानी अदावत चल रही है. लगातार कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में दोनों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प की सूचना मिलती रहती है. दोनों के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ भीड़ते रहते हैं.
दोनों के समर्थक के बिच भीड़त
शनिवार को सिंदरी थाना से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर रोड़ाबांध स्थित चाय की दुकान के पास फिर से एक बार भीड़त हुई. जहां सिंह मेंशन समर्थक जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह और रघुकुल समर्थक जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के नेता वेद प्रकाश ओझा के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल
स्थानीय लोगों की माने तो घटना की शुरुआत झड़प से लगभग एक घंटा पूर्व कांड्रा कोल बोर्ड कॉलोनी स्थित आवास में तालाबंदी को लेकर कहासुनी से हुई. जहां रोड़ाबांध स्थित एक चाय की दुकान पर मेंशन समर्थकों की तरफ से रघुकुल समर्थकों पर छींटाकशी के बाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया, जिसमें रघुकुल समर्थकों की तरफ से मेंशन समर्थक विमल सिंह और प्रकाश महतो को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
जनता मजदूर संघ कार्यालय
घटना की जानकारी पाते ही छह से ज्यादा की संख्या में मेंशन समर्थक लाठी-डंडे से लैस हो रोहड़ाबांध की ओर निकल पड़े, जिसकी सूचना सिंदरी थाना प्रभारी को मिली और सिंदरी थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंचे और रोहड़ाबांध स्थित जनता मजदूर संघ ( बच्चा गुट) कार्यालय को बंद कराते हुए मामले को शांत करवाया.
इसे भी पढे़ं-धनबादः पुलिस ने अवैध कोयले से भरी पिकअप जब्त की, आरोपी भागा
इस घटना की नहीं थी उम्मीद
लक्की सिंह एवं वेद प्रकाश ओझा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मेंशन समर्थक गौरव वक्ष उर्फ लकी सिंह ने कहा जो भी घटना घटी है, उसकी उम्मीद नहीं थी और ऐसा नहीं होना चाहिए था. वहीं रघुकुल समर्थक वेद प्रकाश ओझा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही कहा कि कार्यकर्ता अंशु सिंह के कांड्रा आवास में तालाबंदी और उसके बाद रोड़ाबांध चाय की दुकान पर मेंशन समर्थकों की तरफ से छींटाकशी के कारण इस तरह की घटना घटित हुई है.
की जाएगी उचित कार्रवाई
वहीं, इस मामले को लेकर सिंदरी थाना प्रभारी राज कपूर ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और दोनों पक्षों की तरफ से लिखित शिकायत दी गई है. जांच के उपरांत जो भी उचित कार्रवाई है वह की जाएगी.