धनबाद: देशभर में महामारी के रूप में फैले कोरोना के संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन ने नगर के छोटे-छोटे दुकानदारों की कमर तोड़ दी है. दुकानों के नहीं खुल पाने के कारण दुकानदारों की पूरी अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई है और पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. वहीं, सरायढेला चेंबर के प्रतिनिधि सरकार से बेहद नाराज चल रहे हैं. हालांकि उन्हें खुशी भी है कि सरकार के द्वारा व्यवसायिक हलचल शुरू कर दी गई है. सरायढेला चेंबर के अध्यक्ष शिवाशिष पांडेय ने कहा कि सरकार ने व्यवसाइयों को राहत दी है. लेकिन छोटे दुकानदार के ऊपर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 775 हुई झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 321 संक्रमित हुए स्वस्थ
छोटे दुकानदारों की स्थिति भी लॉकडाउन के दौरान काफी दयनीय हो चुकी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करते हुए दुकानदार अपनी दुकानों को खोलेंगे. कपड़ा, जूता जैसे दुकानदारों की स्थिति बेहद नाजुक है. सरकार इस पर अगर पहल नहीं करती है तो आने वाले दिनों में चेंबर आंदोलन को बाध्य होंगे. वहीं, छोटे दुकानदारों ने कहा कि सरकार को दुकानदारों का भी ख्याल रखना चाहिए.