धनबाद: जिले में ‘चोर डाल-डाल, तो पुलिस पात-पात’ वाली कहावत उस समय चरितार्थ हुई, जब मवेशी लदे ट्रक को तीन-तीन बार लेकर भागने के बावजूद भी आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया. मामला टुंडी-गिरिडीह-गोविंदपुर मुख्य मार्ग का है जहां टुंडी पुलिस ने मवेशियों से लदे ट्रक को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा है.
टुंडी पुलिस ने गिरिडीह की ओर से आने वाली ट्रक में 25 से 30 प्रतिबंधित पशु होने की सूचना पर उक्त गाड़ी को पकड़ने के लिए थाना गेट के पास तत्परता के साथ जुट गई. पुलिस ने थाना गेट के पास आ रहे पशु लदे ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक तेज गति से भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना ग्राम रक्षा दल को बेरिकेटिंग कर उस गाड़ी को रोकने का निर्देश दिया. ऐसे में पशु लदा गाड़ी उस बेरिकेटिंग को भी तोड़कर भागने में सफल हो गया. पुलिस की सूचना के बाद अब भोजूडीह के पास बैरियर लगाकर सभी गाड़ियों को रोककर उस गाड़ी को पकड़ने के निर्देश के बाद भोजूडीह में सड़क पर बैरियर लगाया गया. जिसके बाद वहां गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
ये भी पढ़ें- रांची सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने 4 घंटे तक किया काम ठप, स्वास्थ्य मंत्री ने की वापस काम पर जाने की अपील
बैरियर और गाड़ियों को देख तेज गति में आ रही पशु गाड़ी के चालक का सब्र का बांध टूट गया और चालक ने गाड़ी को वहीं खड़ा कर दिया, लेकिन गाड़ी चालक जो स्वयं व्यपारी था, वह गाड़ी से भाग निकला. हालांकि गाड़ी के ऊपर बैठे दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के पूछताछ में दोनों ने अपना नाम इकराम इदरीश और सद्दाम ओवैसी बताया है. वहीं, जब्त गाड़ी में कुल 31 पशु को पुलिस ने बरामद किया है. पकड़े गए लोगों के अनुसार सभी मवेशियों को औरंगाबाद से कोलकाता और कोलकाता से बांग्लादेश भेजा जाता. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.