धनबाद: कोरोना ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. लाखों लोगों की जान इस महामारी से जा चुकी है. साथ ही लाखों लोगों को इसके कारण बेरोजगार होना पड़ा है और लाखों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है, जिससे निराशा का माहौल है. इस बीच देश के जाने-माने संस्थान आईआईटी-आईएसएम धनबाद के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर उम्मीद की किरण दिखाई है. इन छात्र-छात्राओं पर धनवर्षा हो रही है. हुर्रेटेक वेंचर ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र मिलन राय को 42 लाख के सालाना पैकेज का ऑफर दिया है. इस संकटपूर्ण समय में अभी तक आईआईटी-आईएसएम धनबाद के 70 से अधिक स्टूडेंट्स ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को अपनी प्रतिभा का कायल कर नौकरी हासिल की है.
बहुराष्ट्रीय कंपनी छात्रों की प्रतिभा की हुईं कायल
संस्थान के छात्र-छात्राओं को इससे पहले भी शानदार पैकेज मिल चुका है और एक बार फिर से हुर्रेटेक वेंचर और सेल्सफोर्स ने लाखों का पैकेज इन्हें दिया है. हुर्रेटेक वेंचर ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र मिलन राय को 42 लाख के सालाना पैकेज का ऑफर दिया है. वहीं, सेल्सफोर्स कंपनी ने 34 लाख के पैकेज पर 5 छात्रों को नौकरी का प्रस्ताव दिया है. कोरोना काल के इस आर्थिक मंदी के दौर में जहां सभी की नौकरियां जा रहीं हैं, वहीं आईआईटी-आईएसएम धनबाद के 70 से अधिक छात्र-छात्राओं को अब तक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी का प्रस्ताव मिल चुका है. इनमें अमेरिकन कंपनी आईबीएम, वॉलमार्ट,अमेज़न और माइक्रोसॉफ्ट के अलावा ऑस्ट्रेलियन कंपनी गोल्डमैन सैच ने संस्थान के छात्रों को फ्री प्लेसमेंट ऑफर के तहत यह अवसर उपलब्ध कराया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना का बढ़ता प्रकोप, अब तक 20,950 संक्रमित, 209 की मौत
70 से अधिक स्टूडेंट को अच्छे पैकेज पर नौकरी का प्रस्ताव
वर्ष 2021 बैच के छात्रों को (पीपीओ) प्री प्लेसमेंट ऑफर मिलने की बेहतर शुरुआत हुई है हालांकि पीपीओ अगस्त से शुरू होता है लेकिन इस बार जुलाई में ही कंपनियों ने ऑफर देना शुरू कर दिया है.अब तक 70 से अधिक छात्रों को पीपीओ मिल चुका है और अगस्त के अंत तक यह आंकड़ा 100 से अधिक हो जाने की संभावना जताई जा रही है. कोरोनावायरस के संक्रमण काल समय में पीपीओ को लेकर कंपनियों की जो दिलचस्पी देखने में मिल रही है वह एक अच्छा संकेत है.