ETV Bharat / state

IIT-ISM धनबाद में बंपर कैंपस सिलेक्शन, छात्र-छात्राओं को 50 लाख तक की सैलरी - IIT-ISM धनबाद में कैंपस सिलेक्शन

IIT-ISM धनबाद में बंपर कैंपस सिलेक्शन से छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. इस सत्र में विद्यार्थियों को अच्छी सैलरी भी मिल रही है. अब तक छात्र-छात्राओं को 50 लाख तक की सैलरी मिल चुकी है.

campus selection in IIT-ISM Dhanbad students get up to 50 lakh salary
IIT-ISM धनबाद में बंपर कैंपस सिलेक्शन
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 9:05 AM IST

Updated : Dec 28, 2021, 9:59 AM IST

धनबाद: कोयलांचल समेत देश के जाने माने शिक्षण संस्थान आईआईटी आईएसएम धनबाद ने कैंपस सिलेक्शन के मामले में पूर्व के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब तक आईआईटी आईएसएम धनबाद के कुल 802 छात्र छात्राओं का कैंपस सिलेक्शन हो चुका है.

ये भी पढ़ें-Year Ender 2021: साल 2021 को इन 21 वजहों से रखा जाएगा याद

गौरतलब है कि वर्ष 2021 बैच के लिए 1 दिसंबर से कैंपस प्लेसमेंट का दौर शुरू हुआ था. कैंपस प्लेसमेंट का पहला चरण 23 दिनों तक चला और 70 कंपनियों ने 802 छात्र-छात्राओं को नौकरी के लिए चुना. 137 छात्र-छात्राओं को रिप्लेसमेंट ऑफर और 198 छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर भी मिला है. अगर हम पे पैकेज की बात करें तो इन छात्रों को कंपनियों ने 10 से लेकर 50 लाख तक का पैकेज भी दिया है. संस्थान को उम्मीद है कि दूसरे चरण के शुरुआती चरण में यह आंकड़ा हजार को भी पार कर सकता है.

ऐसा था पिछले साल का रिकॉर्ड


इससे पूर्व वर्ष 2021 बैच का कैंपस प्लेसमेंट पूरे सत्र चला था जिसमें 742 छात्रों को नौकरी मिली थी. पूरे सत्र कैंपस सत्र चलने के बावजूद मात्र 742 छात्रों को नौकरी मिलने से संस्थान और छात्र दोनों ही नाखुश नजर आ रहे थे. 2021 में ऑन केैंपस 716, ऑफ केंपस 26 तथा उच्च शिक्षा के 3 छात्र शामिल थे. लेकिन इस बार कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला और 2022 के पहले चरण में ही सभी रिकॉर्ड टूट गया है. पहले चरण में ही 802 छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है.

आने लगे छात्र

बता दें कि 2020 में कोरोना काल के समय आईआईटी आईएसएम संस्थान को बंद कर दिया गया था, अब छात्रों का फिर से कैंपस आने का क्रम शुरू हो गया है. सोमवार को 131 छात्र-छात्राएं पहुंचे. 2020 बैच के छात्रों को 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक संस्थान में रिपोर्टिंग करने को कहा गया है. जिन्हें चिकित्सीय जांच के बाद 1 सप्ताह के लिए क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया है.

धनबाद: कोयलांचल समेत देश के जाने माने शिक्षण संस्थान आईआईटी आईएसएम धनबाद ने कैंपस सिलेक्शन के मामले में पूर्व के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब तक आईआईटी आईएसएम धनबाद के कुल 802 छात्र छात्राओं का कैंपस सिलेक्शन हो चुका है.

ये भी पढ़ें-Year Ender 2021: साल 2021 को इन 21 वजहों से रखा जाएगा याद

गौरतलब है कि वर्ष 2021 बैच के लिए 1 दिसंबर से कैंपस प्लेसमेंट का दौर शुरू हुआ था. कैंपस प्लेसमेंट का पहला चरण 23 दिनों तक चला और 70 कंपनियों ने 802 छात्र-छात्राओं को नौकरी के लिए चुना. 137 छात्र-छात्राओं को रिप्लेसमेंट ऑफर और 198 छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर भी मिला है. अगर हम पे पैकेज की बात करें तो इन छात्रों को कंपनियों ने 10 से लेकर 50 लाख तक का पैकेज भी दिया है. संस्थान को उम्मीद है कि दूसरे चरण के शुरुआती चरण में यह आंकड़ा हजार को भी पार कर सकता है.

ऐसा था पिछले साल का रिकॉर्ड


इससे पूर्व वर्ष 2021 बैच का कैंपस प्लेसमेंट पूरे सत्र चला था जिसमें 742 छात्रों को नौकरी मिली थी. पूरे सत्र कैंपस सत्र चलने के बावजूद मात्र 742 छात्रों को नौकरी मिलने से संस्थान और छात्र दोनों ही नाखुश नजर आ रहे थे. 2021 में ऑन केैंपस 716, ऑफ केंपस 26 तथा उच्च शिक्षा के 3 छात्र शामिल थे. लेकिन इस बार कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला और 2022 के पहले चरण में ही सभी रिकॉर्ड टूट गया है. पहले चरण में ही 802 छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है.

आने लगे छात्र

बता दें कि 2020 में कोरोना काल के समय आईआईटी आईएसएम संस्थान को बंद कर दिया गया था, अब छात्रों का फिर से कैंपस आने का क्रम शुरू हो गया है. सोमवार को 131 छात्र-छात्राएं पहुंचे. 2020 बैच के छात्रों को 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक संस्थान में रिपोर्टिंग करने को कहा गया है. जिन्हें चिकित्सीय जांच के बाद 1 सप्ताह के लिए क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : Dec 28, 2021, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.