धनबाद: विरोध के बीच नगर निगम धनबाद को पॉलीथिन के खिलाफ अभियान रोकना पड़ गया. नगर निगम की टीम ने झरिया के चार नंबर इलाके से बाटा मोड़ सब्जी पट्टी तक कार्रवाई की. इस दौरान 25 किलोग्राम पॉलीथिन दुकानों और ठेला संचालकों से बरामद किया. इस दौरान लोगों से सात हजार रुपये से अधिक जुर्माना भी वसूला. लेकिन इस बीच दुकानदार एक जुट हो गए और टीम के विरोध में उतर आए आखिरकार निगम की टीम को वहां से लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Sarkar Aapke Dwar: झारखंड के आंदोलनकारियों को पेंशन देना भूल गई हेमंत सरकार! फारूख ने सुनाया अपना दुखड़ा
दुकानदारों का कहना था कि पहले जहां प्रतिबंधित पॉलीथिन बनती है और जहां से थोक के भाव में बेचा जाता है, वहां कार्रवाई करें. गरीब दुकानदारों को बेवजह परेशान कर जुर्माना लगाना ठीक नहीं है. इस कार्रवाई का मरते दम तक विरोध करेंगे. दुकानदारों की एकजुटता और विरोध के कारण धनबाद नगर निगम की टीम को पॉलीथिन विरोधी अभियान बीच में ही रोकना पड़ा. इसके बाद अभियान को बीच में ही छोड़कर अधिकारी धनबाद की ओर निकल गए.
झरिया के दुकानदारों का कहना है कि धनबाद नगर निगम की ओर से उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. वे किसी तरह सब्जी, फल और अन्य सामानों की बिक्री कर परिवार का जीवन यापन करते हैंं. ऐसे में निगम के अधिकारियों की कार्रवाई से उनकी परेशानी बढ़ जाती है. दुकानदारों का कहना था कि निगम के अधिकारी अगर पालीथिन निर्माण कारखाने और थोक बिक्री करने वाले लोगों पर कार्रवाई करें तो प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री अपने आप बंद हो जाएगी. इस दौरान धनबाद नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कुणाल सिह, स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार, रंजीत रजवार आदि मौजूद रहे.