धनबाद: बलियापुर के दूधिया बेंग जोड़िया में एक दिन पहले बहे 32 वर्षीय युवक दिवलाल मुर्मू का शव दूसरे दिन कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाला. जोड़िया के पानी के तेज बहाव व पत्थर से टकराने के कारण युवक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं.
मालूम हो कि रविवार के दोपहर में मूसलाधार बारिश के बाद जोड़िया में पानी भर जाने से पानी का बहाव काफी तेज हो गया था. इसी क्रम में दिवलाल जोड़िया पार कर रहा था. कुछ लोगों का कहना है कि वह गांव के ही एक साथी के साथ मछली मारने के लिए जोड़िया में गया था. रविवार की शाम तक काफी खोज के बाद भी युवक नहीं मिला, जिसके बाद अगले दिन घटनास्थल से कुछ दूर पंप हाउस के पास युवक की लाश घास-झाड़ी में फंसा हुआ पाया गया.
इसे भी पढ़ें- आउटसोर्सिंग में हुई बमबाजी और गोलीबारी में मेरे कोई भी आदमी नहीं थे मौजूद: विधायक ढुल्लू महतो
सूचना मिलने के बाद बलियापुर थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. मुखिया रफीक अंसारी भी मौके पर मौजूद थे. शव निकालने के बाद पत्नी व परिजन का रो रोकर बुरा हाल था. दिवलाल की पत्नी बृहस्पति मंझियान और उसके चार बच्चे रो-रोकर बेहाल थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.