धनबादः वासेपुर के कमरमखदुमी रोड में जमीन के लिए रंगदारी को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में हैदर नाम के एक शख्स का सिर फट गया, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं. दोनो गैंगस्टर फहीम खान के रिश्तेदार हैं. दोनो पक्षों द्वारा बैंक मोड़ थाने में शिकायत की गई है. हैदर की ओर से की गई शिकायत में गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र रज्जन खान, साहबजादे खान, भाई शेरखान एवं अन्य समर्थकों को आरोपी बनाया गया है.
दूसरे पक्ष गुल खान और उसकी मां राजिया खान की ओर से पुलिस को की गई शिकायत में गैंगस्टर फहीम खान के भांजा प्रिंस खान, गॉडविन खान, बंटी खान, आजम खान, दानिश खान, हैदर मो जुबेर को आरोप बनाया गया.
बैंक मोड़ में दोनो पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पहले पक्ष हैदर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह अपने घर पर खड़ा था. इस दौरान फहीम खान का भाई शेरखान, फहीम का पुत्र राजन खान, शहजादा खान, मोहम्मद खुर्रम खान उसके पास पहुंचा और शेरखान कहने लगा कि तुम प्रिंस के लिए जमीन का काम देखते हो. तुम्हें रंगदारी देना होगा, जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
राजन खान अपने हाथ में पिस्टल लिए हुए था. पिस्टल की बट से उसने उसके सिर पर प्रहार किया, जिसके कारण उसका सिर फट गया. उसके बाद सभी उसके साथ मारपीट करने लगे.
घटना के बाद जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो सभी फरार हो गए. वहीं दूसरे पक्ष गुल खान और उसकी मां नाजिया खान ने पुलिस की शिकायत में कहा है कि वह अपने घर का सामान लाने के लिए करीमगंज जा रहे थे.
इस दौरान पुराना मदरसा के सामने फहीम खान का भांजा प्रिंस खान, गॉडविन खान, बंटी खान आजम खान, दानिश खान, हैदर मोहम्मद जुबेर, बोमा राजा, मोहम्मद आसिफ ने उसे रोका और धमकी देने लगे.
उनके द्वारा कहा गया कि वह तुम्हें जान से मार देंगे. इसके बाद सभी ने उस पर हॉकी भुजारी से हमला कर दिया. इस दौरान प्रिंस का खान ने गले में बंदूक सटाकर जान मारने की धमकी दी.
यह भी पढ़ेंः 17 मई तक झारखंड में लागू रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन, नहीं मिलेगी कोई रियायत: हेमंत सोरेन
बंदूक देखकर वह काफी डर गया और जान बचाकर वहां से भाग निकला. गुल खान और नाजिया खान की शिकायत पर पुलिस ने फहीम खान के भांजे तथा उसके समर्थकों के खिलाफ भी मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की है.
वहीं बैंक मोड़ थाना प्रभारी वीर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.