धनबाद: जिले में 2 गुटों में हुए खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर खटाल में दो गुटों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. इस घटना में 6 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
पुराने विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. दोनों ओर से पथराव भी किया गया. घटना में 6 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि केंदुआ चार नंबर के रहने वाले पप्पू खान के भाई मजहर अली व ग्वालापट्टी के अजीत यादव को पीएमसीएच भेजा गया है, जहां मजहर की मौत होने की बात कही जा रही है. वहीं, केंदुआ के पार्षद शोभा देवी के प्रतिनिधि और भाई गोविंदा राऊत को पैर में चोट लगी है.
ये भी पढे़ं- सोमवार को मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 162 हुई कुल मरीजों की संख्या
घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी अमित रेणु, डीएसपी मुकेश कुमार दलबल के साथ घटना पर पहुंचे. यहां से चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.