धनबाद: जिला में ब्लैक फंगस मरीज मिलने की पुष्टि डॉक्टरों ने की है. कतरास के अंगारपथरा के रहने वाले 58 साल कमलेश प्रसाद की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस बात की पुष्टि की गई है. पीड़ित मरीज को इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर ने बढ़ाई छोटे कारोबारियों की परेशानी, कर्ज लेकर घर चला रहे उद्यमी
एमआरआई में मिले ब्लैक फंगस के लक्षण
पीड़ित को कुछ दिनों से बुखार और खांसी की समस्या हो रही थी. इस दौरान कान में काफी दर्द के बाद स्थानीय डॉक्टर से जांच कराई. लेकिन उनकी यह समस्या जस की तस बनी रही. जिसके बाद ईएनटी चिकित्सक डॉ. जयंत कुमार से जांच कराई. जांच के दौरान एमआरआई कराने की सलाह दी गई. आविष्कार डायग्नोस्टिक में एमआरआई के दौरान ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए.
परिजनों ने कंट्रोल रूम से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. लेकिन धनबाद में उपचार नहीं होने की बात कही गई. बाघमारा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मनीष कुमार को जानकारी मिलने के बाद पीड़ित मरीज को रांची भेज दिया गया.