धनबाद: जिला में भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने में जुटी गई है. जिला में कई दिनों से विभिन्न इलाकों में भाजपा के नए सदस्य और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. और उन्हें भाजपा के मूल नीति और सिद्धांतों के बारे में बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा को लेकर JAC ने की समीक्षा बैठक, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
पार्टी के मूल सिद्धांत और कार्यों का जानना जरूरी
सहजानंद भवन सिटी सेंटर में नए भाजपा में शामिल कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें मुख्य रूप से धनबाद विधायक राज सिन्हा भी शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए विधायक राज सिन्हा ने बताया कि कोई भी कार्यकर्ता जब तक पार्टी के मूल सिद्धांत और कार्यों के बारे में नहीं जानेगा तब तक कार्यकर्ता पार्टी में आकर क्या करेंगे. पार्टी के अंदर रहकर उन्हें पार्टी के सिद्धांतों के अनुसार ही कार्य करना होगा.
सभी मंडलों में होंगें प्रशिक्षण कार्यक्रम
सभी मंडलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में लोगों को जिले के शहरी इलाके के सहजानंद भवन में प्रशिक्षण दिया गया है. इन्हें पार्टी के मूल सिद्धांतों से परिचित कराया जा रहा है.