धनबाद: झरिया में रविवार शाम को बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने वरीय नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही इन सभी ने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के समक्ष जनता मजदूर संघ का दामन थाम लिया है.
ये भी पढ़ें-रांची के तमाड़ में जंगली हाथियों का आतंक, गजराज ने ली युवक की जान
पार्टी के जिलाध्यक्ष से थे नाराज
इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष पर उपेक्षित करने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्षों के समर्पण के परिणाम स्वरूप उन्हें उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है. पार्टी के प्रदेश नेताओं तक शिकायत पहुंचाने के बावजूद किसी तरह की सुनवाई नहीं होने पर रविवार को यह निर्णय लेना पड़ा. वहीं, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि उनके संगठन में शामिल होने से निश्चित रूप से संगठन और भी मजबूत होगा.