धनबादः निरसा में डीएवी स्कूल के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मुखिया रोबिन धीवर के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने का आरोप स्कूल प्रबंधन पर लगाया है. स्कूल के उद्घाटन समारोह की पूरी तरह से तैयारी कर ली गई थी.
यह भी पढ़ेंः अनुसूचित जाति और ओबीसी के छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए अनुदान राशि पर विचार करेगी सरकारः चंपई सोरेन
मुख्य द्वार फूलों से सज धज कर तैयार था. अब कुछ ही पलों में उद्घाटन समारोह शुरू होने वाला ही था कि स्थानीय मुखिया रोबिन धीवर के नेतृत्व में झंडा और बैनर लेकर बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और उद्घाटन समारोह का विरोध करने लगे.
मौके पर पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा भी किया. स्थानीय मुखिया का कहना है कि स्कूल का उद्घाटन किया जा रहा है,यह बहुत ही खुशी की बात है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक एवं मुखिया को इस उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नही किया गया है.
ऐसा कर स्कूल प्रबंधन जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रही है.वहीं स्कूल प्रबंधन ने कहा कि अभी कोरोना काल के बाद स्कूल का उद्घाटन हो रहा है.स्कूल सुचारू रूप से चलने पर सभी को आमंत्रित किया जाएगा.