धनबाद: जिले के बाघमारा चिटाही स्थित विधायक ढुल्लू महतो के आवासीय कार्यालय में बीजेपी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसमें मुख्य रुप से प्रदेशाध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, मेयर शेखर अग्रवाल,जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, रागिनी सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ढुल्लू महतो हुए राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार
पत्रकारों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रशासन बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को झूठे मुकदमे से परेशान किया जा रहा है. वे राजनीतिक षड्यंत्र के शिकार हो रहे हैं. ढुल्लू महतो को लगातार सरकार के इशारे पर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने न्याय संगत कार्य नहीं किया तो बीजेपी धनबाद में उग्र आंदोलन करेगी. ढुल्लू महतो ने कई बार झूठे मुकदमे के खिलाफ सीबीआई सहित अन्य जांच एजेंसियों से जांच की मांग की है, लेकिन आज तक सरकार की मंशा साफ नहीं हुई है
आतंकवादी जैसा कर रही व्यवहार
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झूठा मुकदमा होने पर उन्होंने खुद धनबाद पुलिस कप्तान से बात की थी. साथ ही जमानत न होने पर भाजपा ने विधायक को सरेंडर करने की जगह उल्टा सत्ता पक्ष के इशारे पर उनके साथ उग्रवादी जैसा बर्ताव किया. उन्होंने कहा कि सत्ता समय-समय के साथ बदलती रहती है. अपनी हार से बौखलाहट के कारण राजनीतिक इशारे में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कई मुकदमे विधायक ढुल्लू महतो पर दायर किये, जोकि शरारत पूर्ण हैं.
ये भी पढ़ें-दुबई में फंसे झारखंड के तीन जिलों के 26 प्रवासी मजदूर, वतन वापसी की लगाई गुहार
परिवार वालों को किया जा रहा परेशान
प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि अपनी हार से बोैखलाकर सरकार राजनीतिक द्वेष में विधायक के साथ गलत व्यवहार कर रही है. बार-बार धमकी, दबाव और छापेमारी कर विधायक ढुल्लू महतो और उनके भाई को परेशान किया जा रहा है. बीजेपी प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देना चाहती है कि न्याय संगत काम करें. प्रशासनिक अधिकारी अगर विधायक परिवार को बार-बार परेशान करेंगे , तो बीजेपी आंदोलन करेगी.