धनबाद: जिले के 6 विधानसभा सीटों में से सिंदरी विधानसभा सीट पर भाजपा ने वर्तमान भाजपा विधायक का टिकट काटकर इंद्रजीत महतो को टिकट दिया है. इस वजह से भाजपा के लिए यह सीट इज्जत पर बन आई है. इस सीट को जीतने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी वजह से रात में भी भाजपा चुनाव प्रचार में लगी हुई है. सांसद से लेकर हर छोटे बड़े कार्यकर्ता भी प्रत्याशी के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं.
भाजपा ने सीटिंग विधायक का काटा टिकट
सिंदरी विधानसभा के वर्तमान विधायक फूलचंद मंडल भाजपा के ही विधायक थे, लेकिन भाजपा ने उनका टिकट काटकर इंद्रजीत महतो को यहां से प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद फूलचंद मंडल ने भाजपा का दामन छोड़कर झामुमो का दामन थाम लिया है. वह भी झामुमो के टिकट पर सिंदरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में भाजपा के लिए यह सीट चुनौती बन गई है. उसे हर हाल में सिंदरी का चुनाव जीतना है. यही वजह है कि भाजपा के सांसद भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों से की मुलाकात, चुनाव जीतने का दिया मूलमंत्र
धनबाद की 6 विधानसभा सीटें भाजपा की
धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने दावा किया है कि धनबाद की 6 विधानसभा सीटों में से सभी 6 विधानसभा सीटें भाजपा की झोली में आएंगी. दूसरी तरफ सिंदरी विधानसभा के प्रत्याशी इंद्रजीत महतो का दावा है कि भाजपा ने जिस तरीके से एक साधारण कार्यकर्ता को टिकट दिया है, इसकी वजह से सिंदरी विधानसभा की तमाम जनता भाजपा के पक्ष में खड़ी हो गई है. यही वजह है कि सिंदरी विधानसभा की जनता भाजपा को सिंदरी से भारी मतों से जिताने का काम करेंगी.
गौरतलब है कि जितने भी प्रत्याशी चुनावी मैदान होते हैं सभी अपनी-अपनी जीत का दावा करते हैं. अब इन दावों की सच्चाई तो चुनाव के परिणाम आने के बाद यानी 23 दिसंबर को ही पता चल पाएगा.