धनबाद: जिले में लगातार चोरी, लूट, हत्या के मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का है, जहां से बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे लाखों रूपए लेकर अपराधी फरार हो गए.
फरार हुए अपराधी
जानकारी अनुसार दुग्धा के रहने वाले अरुण कुमार तिवारी ने शास्त्री नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 3 लाख 30 हजार रुपए की निकासी कर डिक्की में रखा था. इसी बीच वह बाइक खड़ी कर पानी पीने के लिए चले गए. थोड़ी देर बाद एक युवक डिक्की तोड़कर रुपए निकाल लिए और मौके से फरार हो गए.
पढ़ेंः पीएम मोदी आज उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक
मामले में लिखित शिकायत
घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति की ओर से मामले की लिखित शिकायत बैंक मोड़ थाना में की गई है. अरुण पेशे से ठेकेदार हैं, किसी जरूरी काम के लिए उन्होंने रुपए निकाले थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
क्या कहती है पुलिस
मामले के बारे में पुलिस का कहना है कि पीड़ित के डिक्की से एक युवक 3 लाख 30 हजार रूपए निकालकर फरार हो गया है, जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने दर्ज कराई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और इस घटना में संलिप्त युवक को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी.