धनबादः बाघमारा प्रखंड सभागार में बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने पंचायत सचिवों तथा स्वयंसेवकों के साथ बैठक की. बैठक में प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया भी उपस्थित रहीं.
नए बीडीओ के रूप में पदभार लेने के बाद पहली बार पंचायत सचिवों तथा स्वयंसेवकों के साथ बैठक बीडीओ ने किया. बीडीओ ने कड़े शब्दों में सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि काम में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसलिए विकास योजनाओं में तेजी लाएं. बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को जियो टैग कर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश स्वयंसेवकों तथा पंचायत सचिवों को दिया.
यह भी पढ़ेंः 400 करोड़ से बनी झारखंड विधानसभा की नई इमारत हुई क्षतिग्रस्त, एक साल पहले पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
वहीं बीडीओ ने कहा कि रोजगार सेवकों, मनरेगाकर्मियों के हड़ताल में चले जाने से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की गति धीमी हुई है, जिसको तेजी लाने के उद्देश्य से सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया है कि कार्य को गंभीरता के साथ पूरा करे. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को जियो टैग कर भुगतान करना सुनिश्चित करे.