धनबाद: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग अब वैक्सीन लगवाने लगे हैं. इसी कड़ी में जिले के तोपचांची स्थित पुराने स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को लोगों के बीच वैक्सीन के महत्व को बताते हुए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई.
ये भी पढ़े- लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस, मास्क और ई-पास की कर रही जांच
अफवाहों पर न दें ध्यान
सावित्री देवी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बड़ी महामारी के रूप में फैल रही है. इसके बचाव के लिए हम सभी के पास केवल दो विकल्प हैं, पहला विकल्प हम सभी को मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का अनुपालन करते रहना, समय समय पर हाथ धोते रहना और अपने घर को और आसपास को सेनिटाइज करते रहना है.
वहीं दूसरा विकल्प सरकार की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही वैक्सीन को लगवाना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देते हुए लोग वैक्सीन लगवाएं. यह हमारे शरीर की इम्यूनिटी पावर को बढ़ाता है और कोरोना वायरस का प्रवेश हो जाने के बाद भी उस से लड़ने की ताकत देता है.
टीका लगवाकर दिया संदेश
वैक्सीन सुरक्षित और जरूरी है इसी संदेश को गांव- गांव, समाज- समाज और घर-घर तक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बाघमारा विधायक की पत्नी सावित्री देवी ने टीका लगवाया.