ETV Bharat / state

धनबादः बाघमारा जल सहिया अधिकार मंच ने वितरण किया राशन

author img

By

Published : May 7, 2020, 12:10 AM IST

Updated : May 8, 2020, 5:05 PM IST

धनबाद के बाघमारा जल सहिया अधिकार मंच की ओर से जल सहिया सदस्यों ने लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन वितरण किया.

BAGHMARA JAL SAHIYA DISTRIBUTED RATION IN DHANBAD
राशन वितरण

धनबादः बाघमारा जल सहिया अधिकार मंच की ओर से जल सहिया सदस्यों ने लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरण किया. कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन से बहुत से वैसे लोग जो प्रत्येक दिन कमाने खाने वाले हैं उनलोगों के सामने राशन की समस्या हो गई है.

देखें पूरी खबर

बाघमारा जल सहिया अधिकार मंच इसे ध्यान में रखते हुए नदखुरकी में 50 लोगों के बीच सूखा राशन, साबुन बांटने का काम किया. साथ ही जल सहिया के सदस्यों ने लोगों को बीमारी से बचने के लिये जागरूक करने का काम किया. बार बार हाथ धोना, घर में सुरक्षित रहना, सोशल डिस्टेंस का पालन करने जैसी चीजें बताने का काम किया.

जल सहिया अधिकार मंच की रजनी चौहान ने कहा कि आज के इस मुश्किल समय मे हर सक्षम लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद करने को आगे आना चाहिए. इस समय सभी एकता और समझदारी से बीमारी से बचा जा सकता है. जल सहिया की ममता देवी, सुनीता देवी, नमिता देवी सहित अन्य लोग अपना योगदान इस कार्य मे देने का काम किया.

धनबादः बाघमारा जल सहिया अधिकार मंच की ओर से जल सहिया सदस्यों ने लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरण किया. कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन से बहुत से वैसे लोग जो प्रत्येक दिन कमाने खाने वाले हैं उनलोगों के सामने राशन की समस्या हो गई है.

देखें पूरी खबर

बाघमारा जल सहिया अधिकार मंच इसे ध्यान में रखते हुए नदखुरकी में 50 लोगों के बीच सूखा राशन, साबुन बांटने का काम किया. साथ ही जल सहिया के सदस्यों ने लोगों को बीमारी से बचने के लिये जागरूक करने का काम किया. बार बार हाथ धोना, घर में सुरक्षित रहना, सोशल डिस्टेंस का पालन करने जैसी चीजें बताने का काम किया.

जल सहिया अधिकार मंच की रजनी चौहान ने कहा कि आज के इस मुश्किल समय मे हर सक्षम लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद करने को आगे आना चाहिए. इस समय सभी एकता और समझदारी से बीमारी से बचा जा सकता है. जल सहिया की ममता देवी, सुनीता देवी, नमिता देवी सहित अन्य लोग अपना योगदान इस कार्य मे देने का काम किया.

Last Updated : May 8, 2020, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.