ETV Bharat / state

अवैध उत्खनन में हुए हादसे का हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, अज्ञानता को दूर करने के लिए जागरुकता रथ रवाना

धनबाद में आए दिन अवैध उत्खनन में लोगों के मौत की खबरें आती हैं. हाल में निरसा में अवैध उत्खनन के कारण सड़क धंसने की खबर आई थी, जिसमें काफी लोगों के दबने की आशंका जताई गई. मामले में हाई कोर्ट के निर्देश के बाद झालसा की ओर से जागरुकता रथ रवाना किया गया. जिसके माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा.

Awareness chariot
Awareness chariot
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 12:54 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में पिछले कई महीनों से अवैध उत्खनन में लोग लगातार अपनी जान गंवा रहे हैं. निरसा के बीसीसीएल सीवी एरिया चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ में अवैध उत्खनन के कारण सड़क धंस जाने की घटना घटी थी. जिसमें कई लोगों के दब जाने की आशंका जताई गई थी. हाई कोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. लोग अज्ञानतावश अवैध उत्खनन में अपनी जान गंवा रहे हैं. हाई कोर्ट ने लोगों को ऐसे मामले में झालसा को जागरूक करने का निर्देश दिया है. जिसे लेकर झालसा की ओर से जागरुकता रथ रवाना किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन विधिक सेवा प्राधिकार श्रीराम शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया. जो विभिन्न क्षेत्र में जाकर अवैध उत्खनन की खामियां और होने वाले हादसों के बारे में जागरुक करेगी.

इसे भी पढ़ें: धनबाद के निरसा में भू-धसान, ग्रामीणों ने कई के दबे होने की जतायी आशंका, इंस्पेक्टर बोले- सिर्फ कच्ची सड़क धंसी है


मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीराम शर्मा और अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव निताशा बरला ने बताया कि लोग अज्ञानवश अवैध उत्खनन में अपनी जान गंवा दे रहे हैं. पिछले दिनों निरसा के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ में अवैध उत्खनन के दौरान सड़क धंसने की घटना सामने आई थी. हादसे के बाद कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई थी, जिस पर हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए लोगों को ऐसे मामले में जागरूक करने का निर्देश दिया है. इसी के तहत आज यह जागरुकता रथ रवाना किया गया है. यह रथ लोगों के बीच जाकर अवैध उत्खनन में काम करने के परिणाम से उन्हें अवगत कराने का काम करेगी.


डालसा के पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वॉलिंटियर और न्यायिक पदाधिकारियों की ओर से 27 अप्रैल को पंचमोहली पंचायत, 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कलिया सोल, 2 से 4 मई तक निरसा ब्लॉक, 5 मई से 7 मई तक बलियापुर ब्लाक के विभिन्न पंचायतों, 9 मई से 11 मई तक गोविंदपुर के विभिन्न पंचायतो, 12 से 16 मई बाघमारा ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों, 17 से 18 मई तक टुंडी ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों, 19 मई से 20 मई तक पूर्वी टुंडी ब्लॉक और उसके विभिन्न पंचायतों, 21 मई को तोपचांची ब्लॉक 23 मई से लेकर 26 मई तक धनबाद ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों व शहरी क्षेत्रों, 27 मई से लेकर 28 मई तक झरिया ब्लॉक, 30 मई से लेकर 31 मई तक सिंदरी और धनबाद ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में जागरुकता रथ के माध्यम से लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

धनबाद: कोयलांचल में पिछले कई महीनों से अवैध उत्खनन में लोग लगातार अपनी जान गंवा रहे हैं. निरसा के बीसीसीएल सीवी एरिया चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ में अवैध उत्खनन के कारण सड़क धंस जाने की घटना घटी थी. जिसमें कई लोगों के दब जाने की आशंका जताई गई थी. हाई कोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. लोग अज्ञानतावश अवैध उत्खनन में अपनी जान गंवा रहे हैं. हाई कोर्ट ने लोगों को ऐसे मामले में झालसा को जागरूक करने का निर्देश दिया है. जिसे लेकर झालसा की ओर से जागरुकता रथ रवाना किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन विधिक सेवा प्राधिकार श्रीराम शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया. जो विभिन्न क्षेत्र में जाकर अवैध उत्खनन की खामियां और होने वाले हादसों के बारे में जागरुक करेगी.

इसे भी पढ़ें: धनबाद के निरसा में भू-धसान, ग्रामीणों ने कई के दबे होने की जतायी आशंका, इंस्पेक्टर बोले- सिर्फ कच्ची सड़क धंसी है


मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीराम शर्मा और अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव निताशा बरला ने बताया कि लोग अज्ञानवश अवैध उत्खनन में अपनी जान गंवा दे रहे हैं. पिछले दिनों निरसा के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ में अवैध उत्खनन के दौरान सड़क धंसने की घटना सामने आई थी. हादसे के बाद कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई थी, जिस पर हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए लोगों को ऐसे मामले में जागरूक करने का निर्देश दिया है. इसी के तहत आज यह जागरुकता रथ रवाना किया गया है. यह रथ लोगों के बीच जाकर अवैध उत्खनन में काम करने के परिणाम से उन्हें अवगत कराने का काम करेगी.


डालसा के पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वॉलिंटियर और न्यायिक पदाधिकारियों की ओर से 27 अप्रैल को पंचमोहली पंचायत, 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कलिया सोल, 2 से 4 मई तक निरसा ब्लॉक, 5 मई से 7 मई तक बलियापुर ब्लाक के विभिन्न पंचायतों, 9 मई से 11 मई तक गोविंदपुर के विभिन्न पंचायतो, 12 से 16 मई बाघमारा ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों, 17 से 18 मई तक टुंडी ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों, 19 मई से 20 मई तक पूर्वी टुंडी ब्लॉक और उसके विभिन्न पंचायतों, 21 मई को तोपचांची ब्लॉक 23 मई से लेकर 26 मई तक धनबाद ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों व शहरी क्षेत्रों, 27 मई से लेकर 28 मई तक झरिया ब्लॉक, 30 मई से लेकर 31 मई तक सिंदरी और धनबाद ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में जागरुकता रथ के माध्यम से लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.