ETV Bharat / state

धनबाद में जेएमएम नेता के वाहन पर बमबारी, समर्थकों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल - बमबारी की घटना

attacked-on-jmm-leader-vehicle-in-dhanbad
जेएमएम नेता के वाहन पर हमला
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 8:22 PM IST

19:34 April 16

JMM नेता के वाहन पर बमबाजी, विधायक ढुल्लू समर्थकों पर लगा आरोप

देखें पूरी खबर

धनबाद: जिले के बरोरा थाना क्षेत्र के झगराही के पास जेएमएम नेता कन्हाई चौहान के स्कार्पियो पर अज्ञात हमलावरों ने बमबारी कर दी. गाड़ी में जेएमएम नेता कारू यादव भी सवार थे. घटना में गाड़ी में सवार एक अन्य युवक घायल हो गए. जेएमएम नेता ने बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों पर हमला करने करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद कन्हाई चौहान के समर्थकों ने कतरास-बाघमारा हीरक रोड को जाम कर दिया.  

इसे भी पढे़ं: धनबादः आगजनी की दो घटनाओं से हड़कंप, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

कन्हाई चौहान के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि ढुल्लू महतो के समर्थकों ने बमबारी की घटना को अंजाम दिया है. समर्थकों ने कहा कि कन्हाई चौहान अपने किसी साथी को वाहन से छोड़ने पहुंचे थे, जैसे ही गाड़ी रुकी दो बाइक पर सवार चार लोगों ने बमबारी करना शुरू कर दिया, पीछे-पीछे पुलिस की भी गाड़ी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

जेएमएम समर्थकों ने पुलिस पर उठाए सवाल

जेएमएम समर्थकों ने आरोप लगाया कि पुलिस के समाने ही बमबारी की गई है. उनका कहना है कि उल्टा पुलिस के ओर से कहा जा रहा है कि आपलोग खुद ही अपने ऊपर बमबाजी कराते हैं. पुलिस की कार्यशैली से जेएमएम समर्थकों में काफी आक्रोश है.

19:34 April 16

JMM नेता के वाहन पर बमबाजी, विधायक ढुल्लू समर्थकों पर लगा आरोप

देखें पूरी खबर

धनबाद: जिले के बरोरा थाना क्षेत्र के झगराही के पास जेएमएम नेता कन्हाई चौहान के स्कार्पियो पर अज्ञात हमलावरों ने बमबारी कर दी. गाड़ी में जेएमएम नेता कारू यादव भी सवार थे. घटना में गाड़ी में सवार एक अन्य युवक घायल हो गए. जेएमएम नेता ने बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों पर हमला करने करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद कन्हाई चौहान के समर्थकों ने कतरास-बाघमारा हीरक रोड को जाम कर दिया.  

इसे भी पढे़ं: धनबादः आगजनी की दो घटनाओं से हड़कंप, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

कन्हाई चौहान के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि ढुल्लू महतो के समर्थकों ने बमबारी की घटना को अंजाम दिया है. समर्थकों ने कहा कि कन्हाई चौहान अपने किसी साथी को वाहन से छोड़ने पहुंचे थे, जैसे ही गाड़ी रुकी दो बाइक पर सवार चार लोगों ने बमबारी करना शुरू कर दिया, पीछे-पीछे पुलिस की भी गाड़ी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

जेएमएम समर्थकों ने पुलिस पर उठाए सवाल

जेएमएम समर्थकों ने आरोप लगाया कि पुलिस के समाने ही बमबारी की गई है. उनका कहना है कि उल्टा पुलिस के ओर से कहा जा रहा है कि आपलोग खुद ही अपने ऊपर बमबाजी कराते हैं. पुलिस की कार्यशैली से जेएमएम समर्थकों में काफी आक्रोश है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.