धनबाद: रेलनगरी गोमो में रेलवे सहायक चालक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसके ब्लॉक को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, साथ ही लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है. लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वो जरूरत पड़ने पर घर से मास्क पहनकर ही निकलें.
रेलवे सहायक चालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तोपचांची अंचलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. गोमो दक्षिण पंचायत के रेलवे आवास में रहने वाले एक सहायक चालक के तबियत खराब होने पर उन्होंने अपना कोरोना जांच कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी मिलने के बाद उन्हें एंबुलेंस से धनबाद लाया गया.
इसे भी पढ़ें:- धनबाद में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, कोरोना को लेकर किया गया जागरूक
कोरोना पॉजिटिव पाया गया चालक पिछले 9 जुलाई से छुट्टी पर था. कुछ दिन पहले उसके बेटा हुआ था और पूरे मोहल्ले में मिठाई भी बांटी गई थी. मुहल्ले के लोगों में भी भय का माहौल है. तोपचांची चिकित्सा पदाधिकारी जयंत कुमार ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव युवक अपना ससुराल गया से आया था और तबियत खराब होने के बाद उसकी जांच कराई गई थी.