धनबादः सब्जी एवं ठेला दुकानदारों से अवैध वसूली करने वाले एएसआई को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. एक व्यक्ति द्वारा ट्वीटर के माध्यम से पुलिस महकमे में एएसआई के खिलाफ शिकायत की गई थी.
जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई एसएसपी द्वारा की गई है. निरसा के कुमारधुबी ओपी में तैनात एएसआई जिन्ना अली को एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने सस्पेंड कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः 377 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, राज्य में आठ जिले हैं कोरोना मुक्त
यहां के रहने वाले रामनाथ सोरेन नाम के एक व्यक्ति द्वारा राज्य के डीजीपी सहित जिले के एसएसपी से ट्विटर के माध्यम से शिकायत करते हुए कहा गया था कि एएसआई जिन्ना अली क्षेत्र में सब्जी व अन्य ठेला लगाने वाले लोगों को डरा धमकाकर पैसे की वसूली करते हैं.
डीजीपी द्वारा जिले के एसएसपी को मामला संज्ञान में लेने की बात कही गई थी, जिसके बाद निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा को मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी गई थी. मामले की जांच रिपोर्ट एसएसपी को मिलने के बाद एएसआई जिन्ना अली को सस्पेंड कर दिया गया है.