धनबाद: जिले के तोपचांची प्रखंड अंतर्गत अमलखोरी गांव में सोमवार को सिक्सलेन बनाने वाली कंपनी अशोका बिल्डकॉन के कर्मी जेसीबी की मदद से घरों को तोड़ने पहंचे, जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया.
ये भी पढें-दिल्ली नगर निगम चलाएगा 'गंदगी, दिल्ली छोड़ो' अभियान, मंगलवार से शुरुआत
ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी में कार्य कर रहे लोग अचानक जेसीबी लेकर पहुंच गए और घरों पर जेसीबी चलाने लगे, जिसका उन लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी के लोग बिना किसी जांच पड़ताल और मुआवजे के घरों को तोड़ रहे हैं. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इस दौरान कुछ ग्रामीण चोटिल हो गए. मामले में दंडाधिकारी हासिम अंसारी ने कहा कि सभी लोगों को मुआवजे का भुगतान कर दिया गया है. मामला भाइयों के बीच का है, जो कोर्ट में चल रहा है. हालांकि उन्होंने लाठी चार्ज की घटनाओं से इनकार किया है.