ETV Bharat / state

नीरज सिंह हत्याकांड: शूटर अमन सिंह ने अनुसंधानकर्ता पर लगाया आरोप

पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड के शूटर अमन सिंह ने अनुसंधानकर्ता नीरज तिवारी और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के मौसेरे देवर हर्ष सिंह के ऊपर उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. अमन ने अदालत में आवेदन देकर जांच कराने अपील की है.

Neeraj Singh murder case
नीरज सिंह हत्याकांड
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 9:41 AM IST

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड के शूटर अमन सिंह ने अनुसंधानकर्ता नीरज तिवारी और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के मौसेरे देवर हर्ष सिंह के ऊपर उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. अमन ने अदालत में आवेदन देकर जांच कराने अपील की है. धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में अमन सिंह की ओर आवेदन दिया गया है.

यह भी पढ़ें : धनबाद जज हत्याकांड: लखन वर्मा और राहुल वर्मा से सीबीआई फिर करेगी पूछताछ, अदालत से मिली अनुमति

अपने आवेदन में अमन ने बताया है कि उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है. अमन ने बताया है कि वह चाईबासा जेल में बंद है. जेल प्रशासन ने उसे रांची होटवार जेल से चाईबासा जेल भेज दिया था. अमन ने आरोप लगाया कि 30-31 जनवरी 2022 की रात मंडल कारा चाईबासा में छापेमारी के दौरान अन्य अधिकारियों के साथ नीरज हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर निरंजन तिवारी पहुंचे थे. निरंजन तिवारी वर्तमान में चाईबासा थाना में पदास्थापित हैं. अमन का कहना है कि निरंजन तिवारी ने उसके सेल में आकर उससे गाली गलौज कर धमकी दी. उसका आरोप है कि निरंजन तिवारी ने अपने मोबाइल से नीरज सिंह के मौसेरे भाई हर्ष सिंह से भी बातचीत करवाई. हर्ष ने उसे धमकी देते हुए कहा कि स्वीकार कर लो कि पूर्व विधायक संजीव सिंह के कहने पर हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके बाद निरंजन तिवारी ने अमन के पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.


अमन सिंह ने बताया कि वह इस घटना के बाद दहशत मे हैं. अमन ने आशंका जताई है कि वादी और उनके रसूख वाले पारिवारिक सदस्यों के प्रभाव में आकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी निरजंन तिवारी साजिश के तहत उसकी हत्या करा सकते हैं. अमन ने अदलात से अपील की है कि निरंजन तिवारी के कॉल डिटेल्स और चाईबासा जेल की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए.

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड के शूटर अमन सिंह ने अनुसंधानकर्ता नीरज तिवारी और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के मौसेरे देवर हर्ष सिंह के ऊपर उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. अमन ने अदालत में आवेदन देकर जांच कराने अपील की है. धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में अमन सिंह की ओर आवेदन दिया गया है.

यह भी पढ़ें : धनबाद जज हत्याकांड: लखन वर्मा और राहुल वर्मा से सीबीआई फिर करेगी पूछताछ, अदालत से मिली अनुमति

अपने आवेदन में अमन ने बताया है कि उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है. अमन ने बताया है कि वह चाईबासा जेल में बंद है. जेल प्रशासन ने उसे रांची होटवार जेल से चाईबासा जेल भेज दिया था. अमन ने आरोप लगाया कि 30-31 जनवरी 2022 की रात मंडल कारा चाईबासा में छापेमारी के दौरान अन्य अधिकारियों के साथ नीरज हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर निरंजन तिवारी पहुंचे थे. निरंजन तिवारी वर्तमान में चाईबासा थाना में पदास्थापित हैं. अमन का कहना है कि निरंजन तिवारी ने उसके सेल में आकर उससे गाली गलौज कर धमकी दी. उसका आरोप है कि निरंजन तिवारी ने अपने मोबाइल से नीरज सिंह के मौसेरे भाई हर्ष सिंह से भी बातचीत करवाई. हर्ष ने उसे धमकी देते हुए कहा कि स्वीकार कर लो कि पूर्व विधायक संजीव सिंह के कहने पर हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके बाद निरंजन तिवारी ने अमन के पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.


अमन सिंह ने बताया कि वह इस घटना के बाद दहशत मे हैं. अमन ने आशंका जताई है कि वादी और उनके रसूख वाले पारिवारिक सदस्यों के प्रभाव में आकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी निरजंन तिवारी साजिश के तहत उसकी हत्या करा सकते हैं. अमन ने अदलात से अपील की है कि निरंजन तिवारी के कॉल डिटेल्स और चाईबासा जेल की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.