धनबाद: कुर्मीडीह के ग्रामीणों ने गुरुवार को बरवाअड्डा थाने का घेराव करते हुए जमकर बवाल किया. सड़कों पर टायर जलाकर आगजनी की. धनबाद-बरवाअड्डा सड़क मार्ग को बाधित करने की कोशिश की गई. सैकड़ों की संख्या महिला और पुरुष पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश एक पल के लिए कम होने का नाम नहीं ले रहा था. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस लोगों शांत कराने में कामयाब रही.
बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जमीन कारोबारी राजकुमार साव की बाइक सवार अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. बरवाअड्डा थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित पांडेय बरवा में अपारधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति नागेंद्र यादव को भी गोली लगी थी. राजकुमार साव बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह का रहनेवाला था.
इस मामले पुलिस के द्वारा बुधवार की रात करीब नौ बजे राजकुमार साव के भाई मुकेश साव को पूछताछ के लिए थाने ले गई. पुलिस का कहना है कि मुकेश से पूछताछ की जा रही है. लोगों का आरोप है कि बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक पुलिस की पूछताछ खत्म नहीं हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस से बात करने पर कहा जाता है कि उसे छोड़ दिया जाएगा. मृतक के भाई राहुल कुमार गुप्ता ने मामले में पुलिस के ऊपर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए, मुकेश की अविलंब थाने से छोड़ने की मांग की है. इसके साथ ही हत्याकांड में शामिल दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि हत्याकांड में उसके भाई मुकेश यादव से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की पूछताछ अभी खत्म नहीं हुई है. मामले में आगे अभी अनुसंधान जारी है.