धनबादः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच शिविर लगाया गया. जांच शिविर में जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड, अंचल, बालविकास परियोजना कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, पीडीएस दुकानदार सहित अन्य लोग भारी संख्या में जांच कराने के लिये पहुंचे.
और पढ़ें- रांचीः बसों का परिचालन शुरू, एक पैसेंजर को चुकाना पड़ रहा 2 सीट का किराया
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिल कुमार सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र जांच शिविर पहुंचे. एडीएम के साथ बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, सीओ राजेश कुमार भी साथ रहे. एडीएम ने प्रभारी डॉ मनीष कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जांच कराने आये लोगों को एडीएम ने कहा कि सयम के साथ सभी अपनी कोरोना जांच कराएं. जांच शिविर के पहले एडीएम बाघमारा प्रखंड अंचल कार्यालय पहुंच बीडीओ सीओ से विकास कार्यों को लेकर चर्चा किये. एडीएम ने बताया कि कोरोना से बचने का सबसे बड़ा उपाय सावधानी है. उन्होंने कहा कि लोग जागरूक बने, अपना जांच जरूर कराएं. अपनी बीमारी को छुपाने का प्रयास बिल्कुल नहीं करे. अगर पॉजिटिव कोई हो भी जाता है तो सही समय मे पता चलने पर ठीक हो जाता है. स्वास्थ्य कर्मी इसके लिये लगे हुए है. स्वास्थ्या सिविर में देर शाम तक 650 लोगों का जांच किया गया था, आगे भी जांच जारी है.