धनबादः निरसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुडीनाला नदी के किनारे निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा और निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान लगभग 5 से 6 टन ओबी डंप से चुना हुआ कोयला और एक मोटर पंप जब्त किया गया.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: धड़ल्ले से हो रही है कोयले की तस्करी,थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप
एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि यह लोग ईसीएल की ओर से डंप किए हुए स्थान से कोयला चुनकर एक जगह एकत्रित करते हैं, इसके बाद साइकिल जैसे साधनों से दूसरे स्थान ले जाते हैं. इसके अलावा यहां नदी किनारे एक अवैध उत्खनन स्थल का भी निर्माण किया गया है. जहां से एक मोटर पंप जब्त किया गया है. जब्त कोयला को निरसा थाना को सुपुर्द कर दिया गया और आगे भी अवैध कोयला पर छापेमारी जारी रहेगी.