धनबाद: गोविंदपुर पुलिस थाना को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते दिनों पहले थाना क्षेत्र के देवली में मुर्गा व्यवसाई से लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल समेत चार मोबाइल फोन और 55 हजार 500 रुपए नकद बरामद किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए सीटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि 6 जून को सुबह 6:30 से 7:00 के बीच पोल्ट्री व्यवसायी पैसे लेकर मुर्गा खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल जा रहे थे. इस दौरान गोविंदपुर देवली के पास वाहन में ईंधन भरा कर पोल्ट्री व्यवसायी जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचे. वैसे ही दो बाइक पर सवार चार आरोपियों ने उनके वाहन को रोका फिर हथियार दिखाकर मारपीट शुरू की और 2 लाख 25 हजार रुपए गाड़ी से निकाल कर फरार हो गए.
पढ़ें:लोन मोरेटोरियम: सुप्रीम कोर्ट का आरबीआई को निर्देश, वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर तीन दिन में लें निर्णय
इसके बाद घटना की जानकारी व्यवसायी ने पुलिस थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर राजू सिंह, राजू कुमार, छोटू सिंह और रॉकी को गिरफ्तार कर लिया है.
सिटी एसपी ने यह भी बताया कि घटना की योजना राजू सिंह ने बनाई थी. वहीं छोटू और रॉकी का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. बाकी दोनों अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि सभी अपराधी मधुबन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. राजू सिंह के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. वहीं सिटी एसपी आर रामकुमार, सुरेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय - 1 सरिता मुर्मू, गोविंदपुर इंस्पेक्टर सुरेन्दर कुमार मौजूद रहें.